अभिनेता अंशुमान पुष्कर ने बताया कि सोशल मीडिया फॉलोअर्स कम होने के कारण उन्हें कुछ फिल्मों में रोल नहीं मिला था. पुष्कर ने कहा कि निर्माता और निर्देशक सोशल मीडिया फॉलोअर्स को प्राथमिकता दे सकते हैं, यह उनका अधिकार है. उन्होंने छोटे शहरों के अभिनेताओं की सीमित भूमिकाओं की सोच को गलत बताते हुए बदलाव की बात कही.