Jamie Lever Video: जॉनी लीवर को अपनी कॉमेडी के साथ ही सितारों की नकल उतारने के लिए भी पहचाना जाता है. लेकिन उनकी बेटी जैमी लीवर भी पापा से किसी मामले में पीछे नहीं हैं. वे अकसर सितारों की एक्टिंग करती हैं और उनके ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखे भी जाते हैं. विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज रिलीज होने के लिए तैयार है. विक्की कौशल इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. वो प्रमोशन के दौरान तौबा तौबा गाने का हुक स्टेप करते नजर आ रहे हैं. ये गाना इतना वायरल हो गया है कि इंफ्लुएंसर से लेकर सेलेब्स तक हर कोई इस गाने पर रील बना रहा है. लेकिन जैमी लीवर ने जिस तरह तौबा तौबा पर सितारों की नकल उतारी है, वो तो लाजवाब है.
जैमी लिवर ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि करीना कपूर से लेकर फराह खान तक सेलेब्स तौबा तौबा गाने को लेकर कैसे रिएक्ट करेंगे. जैमी लीवर ने करीना कपूर, फराह खान, राखी सावंत, श्रीदेवी, अनन्या पांडे और सोनम कपूर की मिमिक्री की. जैमी का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैंस इस पर कमेंट करते नहीं रुक रहे हैं.
जैमी लीवर का वीडियो
जैमी लीवर के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, राखी बेस्ट थी. वहीं दूसरे ने लिखा, तुमने धमाल मचा दिया जैमी. एक ने लिखा, मेरी हंसी कंट्रोल नहीं हो रही है. एक यूजर ने लिखा, तुम शानदार हो, कितनी टैलेंटेड हो तुम. जैमी के इस वीडियो को सात लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. फिल्म बैड न्यूज की बात करें तो इसमें विक्की कौशल के साथ एमी विर्क और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फैंस को अब फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है. ये फिल्म एक फ्रेश टॉपिक पर है जो कॉमेडी के साथ एक मैसेज देती है.