जेमी लीवर ने आशा भोसले के स्टाइल में ट्रेंड किया फॉलो, हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग, देखें Video

जेमी ने अपना एक नया वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया है, जिसमें वे एक बार फिर आशा ताई बन उनकी आवाज में गा रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग हंसते-हंसते लोटपोट हुए जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जेमी लीवर का लेटेस्ट वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर को कॉमेडी में महारथ तो हासिल है ही, साथ ही वे सिंगिंग में भी माहिर हैं. जेमी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फनी वीडियोज फैन्स के साथ साझा करती हैं. फैन्स उन्हें सबसे ज्यादा तब पसंद करते हैं, जब वे आशा भोसले की नकल उतारती हैं. इसी क्रम में जेमी ने अपना एक नया वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया है, जिसमें वे एक बार फिर आशा ताई बन उनकी आवाज में गा रही हैं.

दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड बहुत चला है, जिसमें लोग आईफोन के लॉक स्क्रीन पर वॉलपेपर बनते हैं और फिर बाद में जब वे हिलते हैं तो पता चलता है कि ये वॉलपेपर नहीं, बल्कि सच में वे खुद हैं. वीडियो में पहले जेमी आशा ताई के अवतार में वॉलपेपर की तरह चुप रहती हैं और फिर कुछ सेकंड्स बाद अचानक गाना गाने लगती हैं. आखिर में वे बोलती हैं कि, ‘ऐसे गाया जाता है'. जेमी ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘आशा जी बेस्ट जानती हैं'. सोशल मीडिया पर जेमी के इस मजेदार वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं.

Advertisement

एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘और आप इसे बेस्ट करती हैं'. एक और यूजर ने लिखा है, ‘हाहाहा आप सच में टैलेंटेड हैं. ऑन पॉइंट'. वहीं एक अन्य यूजर लिखते हैं, ‘आपकी आवाज परफेक्ट है डिअर'. इस तरह से लोग जेमी के वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. लोग वीडियो पर हार्ट और फायर इमोजी भी कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी देखें: 700 साल पुराने किले में हो रही है कैटरीना-विक्की कौशल की शादी, जानें किले का इतिहास

Featured Video Of The Day
UP News: Uttar Pradesh में सबसे ज्यादा Encounter इस शहर में | X-Ray Report