Amrita Rao की फिल्म 'विवाह' का डायलॉग 'जल लेंगे' आया ट्रेंड में, वीडियो हुआ वायरल

अमृता राव (Amrita Rao) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अपने हाथ में एक गिलास लेकर पूछती हुई नजर आती हैं 'जल लेंगे?'. फिर अचानक वह कुछ ऐसा कर देती देती हैं, जिसकी कल्पना अपने नहीं की होगी। अमृता का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.   

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अमृता राव (Amrita Rao) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

अभिनेत्री अमृता राव (Amrita Rao) को कौन नहीं जनता है, वह इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्रियों में से हैं. 2006 में अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के साथ आई उनकी फिल्म विवाह ने लोगों को जबरदस्त प्रभावित किया था. उनकी इस फिल्म ने काफी लोकप्रियता हासिल की थी. उनकी फिल्म का फेमस डायलॉग 'जल लंगे' काफी ट्रेंड में आया था, इस डायलॉग पर कई मजेदार मीम्स भी बने थे. अमृता राव (Amrita Rao) के किरदार पूनम मेहमानों को जिस तरह पानी देती है और कहती है 'जल लेंगे?' उसे इंटरनेट कभी नहीं भूलता है. वहीं अभिनेत्री अमृता राव (Amrita Rao)ने भी हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक मीम्स शेयर किए हैं. जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. वीडियो में अमृता एक गिलास पानी पेश करती हुई दिखाई देती हैं और फिर अचानक कुछ ऐसा कर देती हैं. जो आपको खूब हंसाएगा. 

अमृता राव (Amrita Rao) ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में अमृता ने पीले रंग का टॉप पहना हुआ है. उनके बल खुले हुए है, जिसमें उनका लुक काफी अच्छा लग रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, अमृता अपनी फिल्म 'विवाह' के फेमस डायलॉग 'जल लेंगे' पर एक्ट करती हुई दिखाई देती हैं. पहले वह धीरे से अपने हाथ में पानी  गिलास लेकर बड़े प्यार से पूछती हैं जल लेंगे? और फिर अचानक वह जाती हैं और बाल्टी भर पानी लाकर फैंकती है. जिसके बाद वह बड़े ही मजेदार अंदाज में पूछती है जल चाहिए, कब से बोल रही हूं जल लीजिए. अब नहा लीजिए हैप्पी होली.. फैन्स उनके इस वीडियो पर खूब ठहाके लगा रहे हैं और कमेंट करके अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है 'ये एंडिंग नहीं सोची थी', तो दूसरे ने लिखा है 'मैं तो हैरान हो गई एंड देखकर'. उनके इस वीडियो के अब तक कई मिम्स बने है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.  

Advertisement

बता दें, अमृता राव (Amrita Rao) अपने बॉयफ्रेंड आरजे अनमोल (RJ Anmol) को कई सालों तक डेट करने के बाद साल 2016 में उनसे शादी करली थी और पिछले साल उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था. अमृता राव ने मैं हूं ना, इश्क विश्क, वेलकम टू सज्जनपुर, जाने कहां से आई है, जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया है. उन्हें आखिरी बार 2019 में आई फिल्म 'ठाकरे' में देखा गया था, इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Update: सैफ पर हमले का आरोपी मो. शहजाद गिरफ्तार