Jailer Box Office Collection Day 5: सुपरस्टार रजनीकांत अपनी फिल्म 'जेलर' को लेकर कई दिनों से चर्चा में बने हुए थे. रिलीज से पहले फिल्म की धमाकेदार बुकिंग हुई. वहीं रिलीज के बाद सिनेमाघरों में भीड़ मानो थमने का नाम ही नहीं ले रही. भीड़ थमेगी भी तो कैसे! थलाइवा की फैन फॉलोइंग है ही इतनी तगड़ी. कमाई की बात करें तो पहले दिन सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ने 48.35 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जिसमें 37.6 करोड़ केवल तमिल भाषा की थी. जबकि 10.2 करोड़ तेलुगु, 0.2 कन्नड़ और 0.35 हिंदी भाषा में थी. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जिसमें भी तमिल भाषा की कमाई सबसे ज्यादा थी.
रजनीकांत की फिल्म जेलर ने तीसरे दिन 34 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं चौथे दिन कमाई का आंकड़ा 38 करोड़ के आसपास रहा. फिल्म को रिलीज हुए अभी महज 4 दिन ही हुए हैं और फिल्म ने 147 करोड़ रुपए का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं बात करें फिल्म के पांचवे दिन के कलेक्शन की तो अर्ली ट्रेंड के मुताबिक, रजनीकांत की जेलर पांचवे दिन यानी सोमवार को सभी भाषाओं में 24.39 करोड़ की भारतीय कमाई कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो फिल्म की कुल कमाई पांच दिनों में 171 करोड़ से अधिक हो जाएगी. रजनीकांत की जेलर इस साल की साउथ की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है.
बता दें, रजनीकांत की फिल्म जेलर का बजट 200 करोड़ का है. फिल्म का गाना कालावा सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है, जिसमें तमन्ना भाटिया अपने दमदार डांस मूव्स से दर्शकों को इम्प्रेस कर रही हैं.