Jailer में रजनीकांत ने खूब दिखाए हाथ, लेकिन इन सात सुपरस्टार को भी नहीं कर पाएंगे नजरअंदाज

थलाइवा सुपरस्टार रजनीकांत की जेलर का बॉक्स ऑफिस पर जादू देखने को मिल रहा है. लेकिन फिल्म में केवल थलाइवा ही नहीं बल्कि 7 स्टार ऐसे हैं, जिन्होंने लाइमलाइट चुराई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Jailer में सुपरस्टार रजनीकांत ही नहीं इन 7 एक्टर्स ने भी जीता दिल
नई दिल्ली:

थलाइवा स्टार रजनीकांत की जेलर 10 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. जबकि फिल्म ने रिलीज के केव 8 दिनों में 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई वर्ल्डवाइड करके फैंस का ध्यान खींचा है. हालांकि पूरी फिल्म में केवल सुपरस्टार रजनीकांत ही नहीं सात किरदार ऐसे हैं, जिनके कुछ मिनटों की झलक ने फैंस का दिल जीत लिया है. आइए आपको बताते हैं वह कौन से कलाकार हैं, जिनके फैंस मुरीद हो गए हैं. पहला नाम साउथ स्टार शिव राज कुमार का है, जो नरसिम्हा के कैमियो रोल में कुछ मिनटों के लिए जेलर में दिखे थे. हालांकि उनकी एंट्री ने ही फैंस को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया था. दूसरा नाम एक्टर मोहनलाल का है, जो मैथ्यू के रोल में कैमियो करते दिखे थे. उनके रोल ने ही फैंस का ध्यान खींच लिया था. 

पांचवा नाम एक्टर योगी बाबू का है, जो टैक्सी ड्राइवर विमल के रोल में शुरु से अंत तक नजर आने के कारण फैंस को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. छठा नाम एक्टर मकरंद देशपांडे का है, जो अपने छोटे से रोल से लाइमलाइट चुराते दिखे. इसके बाद आखिरी नाम विलेन का रोल निभाने वाले एक्टर विनायकन का है, जो वरमन के नेगेटिव रोल में अपने एक्सप्रेशन और एक्टिंग से फैंस का दिल जीतते नजर आए. इन सितारों की एक्टिंग और सुपरस्टार रजनीकांत के दमदार एक्शन और कॉमेडी ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना दिया. 

Featured Video Of The Day
Vaishno Devi Landslide: भारी चट्टानें गिरी...ऊपर से आया मलबा, जहां मची तबाही...वहां की तस्वीरें LIVE