Jailer 2 Teaser: गोली, बम और खून से खेलता दिखा 74 साल का सुपरस्टार, जवान, पुष्पा 2 और केजीएफ को जाएंगे भूल

साल 2023 में अपनी एक्टिंग और एक्शन ने हर किसी को हैरान करने वाले रजनीकांत की फिल्म जेलर के सीक्वल की घोषणा हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jailer 2 Teaser: रजनीकांत की फिल्म जेलर 2 का टीजर रिलीज
नई दिल्ली:

साल 2023 में अपनी एक्टिंग और एक्शन ने हर किसी को हैरान करने वाले रजनीकांत की फिल्म जेलर के सीक्वल की घोषणा हो चुकी है. जेलर 2 में भी एक बार फिर से 74 साल के रजनीकांत का ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिलेगा. इस फिल्म की घोषणा शानदार टीजर रिलीज कर दी है. जेलर 2 का टीजर एक बार फिर से आपको दो साल पहले जेलर की याद दिला देगा. मकर संक्रांति के अवसर पर, रजनीकांत अभिनीत जेलर 2 के निर्माताओं ने नेल्सन द्वारा निर्देशित इस फिल्म के लिए एक दिलचस्प और दमदार टीज़र की घोषणा की, जिसने दर्शकों के बीच काफी चर्चा बटोरी. 

मंगलवार को सन पिक्चर्स ने सोशल मीडिया पर जेलर 2 के लिए एक एक्शन से भरपूर टीज़र की घोषणा की. टीज़र वीडियो में, अनिरुद्ध रविचंदर और निर्देशक नेल्सन आराम करते हुए एक नई स्क्रिप्ट पर चर्चा करते हुए दिखाई दिए. हालांकि, उनके आराम के पलों में कुछ लोगों को गोली लगने और कुल्हाड़ी से मारे जाने से बाधा उत्पन्न हुई. धीरे-धीरे रजनीकांत एक हाथ में बंदूक लिए हुए फ्रेम में एंट्री करते हैं, और यह पता चलता है कि वह खून-खराबे के पीछे हैं. टीज़र के आखिरी में सुपरस्टार अपने दुश्मनों पर बम फोड़ते हैं और टाइगर मुथुवेल पांडियन के रूप में अपने शासन की पुष्टि करते हैं.

सोशल मीडिया पर जेलर 2 का टीजर तेजी से वायरल हो रहा है. रजनीकांत के फैंस टीजर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट पर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. आपको बता दें कि 2023 में रिलीज हुई जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की थी. ​​नेल्सन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रजनीकांत मुख्य भूमिका में थे, साथ ही विनायकन, राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया, वसंत रवि, मिरना मेनन, योगी बाबू और सुनील सहायक भूमिकाओं में थे. मोहनलाल, शिवा राजकुमार और जैकी श्रॉफ ने कैमियो रोल किया था. इस फ़िल्म ने दुनिया भर में ₹604.5 करोड़ और भारत में ₹348.55 करोड़ कमाए. 

Featured Video Of The Day
Sitamarhi पहुंचे Rahul Gandhi, जानकी दरबार के किए दर्शन, फिर उठाया वोट चोरी का मुद्दा | Bihar