श्रीदेवी की लाडली बिटिया खुशी कपूर के नए लुक ने जीता फैंस का दिल, देखते रह जाएंगे ताजा तस्वीरें

बोनी कपूर और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर फिलहाल बड़े पर्दे पर नहीं दिखी हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुकी हैं. उन्होंने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. जिन्हें देखकर आप भी यही कहेंगे कि ये स्टाइल तो बहुत खास है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
येलो ड्रेस में कुछ ऐसा चला खुशी कपूर का जादू , थम गई लोगों की निगाहें
नई दिल्ली:

बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर फिल्मी पर्दे पर पहचान बना चुकी हैं. छोटी बेटी खुशी कपूर फिलहाल बड़े पर्दे पर नहीं दिखी हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुकी हैं. सोशल मीडिया पर खुशी कपूर अक्सर अपनी सुंदर और सिजलिंग फोटोज शेयर करती हैं. स्टाइल स्टेटमेंट और खूबसूरती में वो अपनी सिस्टर से जरा भी पीछे नहीं है. इस बार भी उन्होंने येलो ड्रेस में कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. जिन्हें देखकर यकीनन आप भी यही कहेंगे कि ये स्टाइल तो बहुत खास है.

येलो ड्रेस में लगाई आग

खुशी कपूर ने इंस्टाग्राम पर जो ड्रेस शेयर की है उसमें वो पूरे सॉलिड येलो कलर में दिखाई दे रही हैं. येलो क्रॉप टॉप को सेम येलो कलर के साथ पेयर किया है. कहने को तो ड्रेस पर कोई भारी भरकम वर्क नहीं है. न ही कोई  प्रिंट डिजाइन है. इसके बावजूद खुशी कपूर की ड्रेस बहुत खास है. खुशी का टॉप फ्रंट ओपन है. टॉप को नॉट वर्क से टॉप को सामने से टाई किया गया है. इसी तरह के कट्स पेंट की बेल्ट से लेकर थाईज तक हैं. जिसमें से एक तरफ थोड़ा छोटा कट है दूसरी तरफ डीप कट है. इन कट्स को भी बड़ी नफासत और करीने से लेस के  साथ बुना गया है. जिसमें खुशी का स्टाइल भी झलक रहा है. और अंदाज भी निराला लग रहा है.


स्माइल और ब्लैक पर्स ने बनाई बात

खुशी कपूर के चेहरे पर भी खुशी झलक रही है. चेहरे पर स्माइल सजी है और हाथ में एक खूबसूरत ब्लैक पर्स लेकर खुशी ने अपना लुक कंप्लीट किया है. खुशी  के इस सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक को अब तक 96 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. हालांकि खुशी कपूर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर लिमिटेड कमेंट्स का ऑप्शन ऑन किया है. पर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके इस अंदाज पर फैन्स किस तरह प्यार लुटा रहे होंगे.

Featured Video Of The Day
Khabron Ki Khabron FULL Episode: Sambhal Violence Report | Bihar BJP Protests | SIR Controversy