बॉलीवुड की वन ऑफ द मोस्ट ग्लैमरस और सिजलिंग एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस इन दिनों अपने वीडियो सॉन्ग 'यिम्मी यिम्मी' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. पूरे सोशल मीडिया पर इस गाने का खुमार चढ़ा हुआ है. इंटरनेट पर हर कोई इस ट्रैक पर झूमता हुआ नजर आ रहा है. बता दें कि यूट्यूब पर ये सॉन्ग मैसिव हिट बन गया है. जैकलिन फर्नांडीस के गाने 'यिम्मी यिम्मी' को अब तक 100 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. यही नहीं अब तो फैन्स जैकलीन को ट्रेंड सेटर तक बता रहे हैं. .
जैकलिन फर्नांडीस का 'यिम्मी यिम्मी' सॉन्ग
जैकलीन यिम्मी यिम्मी सॉन्ग 100 मिलियन के पार
जैकलिन फर्नांडीस के फैंस सिर्फ इंडिया में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं. यही वजह है कि इन दोनों जैकलीन का ग्लोबल हिट गाना यिम्मी यिम्मी ट्रेंड कर रहा है. ये गाना रिलीज होने के साथ ही ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुआ और अब तो जैकलीन का ये सॉन्ग 100 मिलियन व्यूज पार कर चुका है. इस वीडियो सॉन्ग को श्रेया घोषाल और फ्रेंच आर एंड बी सिंगर टायक ने अपनी आवाज दी है.
फैन्स बोले- एनर्जी लाजवाब
विरल भयानी ने जैकलिन फर्नांडीस का डांस वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा कि, 'गाना मैसिव हिट हो गया है और 100 मिलियन का आंकड़ा पार कर चुका है'. गाने में जैकलीन के डांस स्टेप्स और उनका लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा कि जैकलीन हमेशा से ही ट्रेंड सेटर रही हैं. वहीं एक ने लिखा कि जैकलीन फर्नांडीस कभी भी फ्लॉप नहीं देतीं, इसलिए उन्हें क्वीन कहा जाता है. एक ने लिखा की जैकलीन की एनर्जी और एक्सप्रेशन का जवाब नहीं.