सुकेश चंद्रशेखर केस में ईडी से पूछताछ के बीच दर्शन करने मंदिर पहुंचीं जैकलीन फर्नांडिस, देखकर लोग बोले- 'अब भगवान याद आ रहे हैं'

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस बीते कुछ वक्त से महाठग सुकेश चंद्रशेखर के धोखाधड़ी मामले को लेकर सुर्खियों में हैं. सुकेश चंद्रशेखर के धोखाधड़ी में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) जैकलीन फर्नांडिस से कई बार पूछताछ कर चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
जैकलीन फर्नांडिस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस बीते कुछ वक्त से महाठग सुकेश चंद्रशेखर के धोखाधड़ी मामले को लेकर सुर्खियों में हैं. सुकेश चंद्रशेखर के धोखाधड़ी में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) जैकलीन फर्नांडिस से कई बार पूछताछ कर चुकी है. हालांकि जांच और पूछताछ में अभिनेत्री ईडी का पूरा सहयोग कर रही हैं. इस बीच जैकलीन फर्नांडिस का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह मुंबई के जुहू स्थित मुक्तेश्वर मंदिर में दर्शन करती दिखाई दी हैं. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर Voompla ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर जैकलीन फर्नांडिस का एक वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में अभिनेत्री मंदिर परिसर में नजर आ रही हैं. इस दौरान जैकलीन फर्नांडिस ब्लू कलर का नेट वाला सूट पहना हुआ है. उन्होंने कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए फेस मास्क भी लगाया हुआ है. सोशल मीडिया पर जैकलीन फर्नांडिस का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक तरफ जहां अभिनेत्री के फैंस उनके वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग सुकेश चंद्रशेखर का नाम जोड़कर जैकलीन फर्नांडिस को ट्रोल भी कर रहे हैं.

Advertisement

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, अब भगवान याद आ रहे हैं.' दूसरे ने लिखा, अब संस्कारी कैसे हो गईं. अन्य ने लिखा, 'लोग भगवान को बुरे वक्त पर ही याद करते हैं. ' इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने जैकलीन फर्नांडिस के वीडियो पर कमेंट कर उन्हें ट्रोल किया है. गौरतलब है कि हाल ही में ईडी ने चंद्रशेखर से जुड़े करोड़ों के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक आरोपी के रूप में जैकलीन फर्नांडिस का नाम लेते हुए आरोप पत्र दायर किया है.

Advertisement

आपको बता दें कि चंद्रशेखर को दिल्ली पुलिस ने अदिति सिंह और फार्मास्युटिकल कंपनी रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह से कथित तौर पर 215 करोड़ रुपये की उगाही करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. ईडी ने इस मामले में अब तक चंद्रशेखर के अलावा उनकी पत्नी लीना मारिया पॉल, पिंकी ईरानी समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है और दिल्ली की एक अदालत में दो आरोप पत्र भी दाखिल किए हैं.

Advertisement

काले रंग के आउटफिट में कूल अंजाद में दिखे कपिल शर्मा

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: Owaisi का Pakistan Funding को लेकर IMF पर तंज 'Terror Funding के लिए'