जैकलीन फर्नांडिस का नया गाना हुआ रिलीज, 3 घंटे में ही मिल गए लाखों में व्यूज

जैकलीन फर्नांडिस अपने डांस मूव्स से हर किसी का दिल जीत लेती हैं. उनका नया गाना दम दम आज रिलीज हो गया है. तीन घंटे में ही इस गाने को लाखों में व्यूज मिल गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जैकलीन फर्नांडिस का नया गाना रिलीज, 3 घंटे में मिले लाखों में व्यूज
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अपनी एक्टिंग के साथ ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने कई फिल्मों में शानदार काम किया है. जैकलीन फर्नांडिस अपने शानदार मूव्स के लिए जानी जाती हैं. जिस भी गाने में जैकलीन नजर आती हैं वो गाना हिट हो जाता है. जैकलीन का नया गाना रिलीज हुआ है जो आने के कुछ घंटों बाद ही सोशल मीडिया पर छा गया है. जैकलीन के गए गाने का नाम दम दम है. जिसमें जैकलीन जबरदस्त मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं. जैकलीन के इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है. ये गाना आते ही वायरल हो गया है.

जैकलीन ने जीता दिल
जैकलीन नए गाने में ट्रेडिशनल के साथ वेस्टर्न डांस करती नजर आ रही हैं. उनके इस गाने को असीस कौर ने गाया और गाने के लिरिक्स जानी ने लिखे हैं. जैकलीन ने गाने शेयर करते हुए लिखा- लोगों का ध्यान खींचने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि #DumDum आपके पास आ गया है. जैकलीन के इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

मिले कितने व्यूज
जैकलीन के गाने दम दम को रिलीज हुए कुछ ही घंटे हुए हैं और इसका जलवा सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. यूट्यूब पर इस गाने को 4 घंटे में 406,505 व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने पर लोग ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं. एक ने लिखा- वह लगातार ब्लॉकबस्टर गाने दे रही हैं. उनके मूव्स. दूसरे ने लिखा- जैकलीन फर्नांडिस के डांस मूव्स और एक्सप्रेशन को कोई बीट नहीं कर सकता है.

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकलीन फर्नांडिस आखिरी बार हाउसफुल 5 में नजर आईं थीं. अक्षय कुमार की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया है. फिल्म लोगों को हंसाने में कामयाब साबित हुई है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Donald Trump vs Elon Musk: मस्‍क की खुली चुनौती के बाद ट्रंप का पलटवार, जानें क्यों फिर भिड़े दोनों?