'मम्मियां बोलने लगीं कि ये देखो टाइगर श्रॉफ के पापा'- जैकी श्रॉफ ने सुनाई बेटे की वजह से मिली नई पहचान की कहानी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ खुद में एक शानदार कलाकार है. लेकिन उनकी अब एक और पहचान है कि वह अभिनेता टाइगर श्रॉफ के पिता हैं. जैकी श्रॉफ अपनी इस पहचान से काफी खुश होते हैं, जब लोग उन्हें टाइगर का पिता कहकर पुकारते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जैकी श्रॉफ ने सुनाई बेटे की वजह से मिली नई पहचान की कहानी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ खुद में एक शानदार कलाकार है. लेकिन उनकी अब एक और पहचान है कि वह अभिनेता टाइगर श्रॉफ के पिता हैं. जैकी श्रॉफ अपनी इस पहचान से काफी खुश होते हैं, जब लोग उन्हें टाइगर का पिता कहकर पुकारते हैं. जैकी श्रॉफ का मानना है कि बेटे टाइगर श्रॉफ ने अपनी डेब्यू फिल्म से खुद को शानदार तरीके से साबित किया है. साथ ही अभिनेता ने यह भी बताया है कि कैसे टाइगर श्रॉफ की पहली फिल्म के बाद लोग उन्हें टाइगर के पापा के तौर पर जानने लगे थे. 

जैकी श्रॉफ ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बेटे टाइगर की डेब्यू फिल्म हीरोपंती से जुड़ी खास यादों को शेयर किया है. जैकी श्रॉफ से पूछा गया कि बेटे टाइगर की उन्हें कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद है. इस पर दिग्गज अभिनेता ने कहा, 'जाहिर तौर पर पहली फिल्म. जब पहली बार बच्चे को पर्दे पर देखा. पहली बार जब देखा तो मुझे उससे उम्मीदें नहीं थीं. लेकिन मैं गया देखने. मैं अभिभूत हो गया था.'

अभिनेता ने आगे कहा, 'मैंने टाइगर से कहा कि बेटा तुमने जो फिल्म में किया मुझे सब पसंद आया है. वह अच्छा डांस और एक्शन करता है. मैंने अपने हाथ जोड़े और उसके बाद बच्चे लोग और मम्मियां बोलने लगीं कि यह देखो टाइगर श्रॉफ के पापा हैं. तो एक पहचान भी दे दी उसने मुझे.' इसके अलावा जैकी श्रॉफ ने बेटे टाइगर के लिए और भी ढेर सारी बातें कीं. आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ ने साल 2014 में फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री कृति सेनन ने भी अपने करियर की शुरुआत की थी. 

Advertisement

Airport Spotting: सुनील शेट्टी, शेफाली जरीवाला समेत कई सितारे एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament Row: जब BJP के दो सांसद घायल हुए तो Pappu Yadav वहीं खड़े थे, जानिए उन्होनें क्या कहा?