जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. उनकी असली नाम जयकिशन काकूभाई श्रॉफ है. वह लगभग 9 भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुके हैं. सुभाष घई ने उन्हें अपनी फिल्म 'हीरो' में कास्ट किया और उन्हें जैकी नाम दिया. इसमें उनकी हीरोईन मीनाक्षी शेषाद्रि थीं. यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई और रातों रात स्टार बन गए. उन्होंने फिल्मों में लगभग हर तरह के रोल किए. कम ही लोगों को पता होगा कि फिल्मों में आने से पहले जैकी ट्रक ड्राईवर हुआ करते थे.
जैकी श्रॉफ बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से हैं, जिन्होंने मेहनत से इंडस्ट्री में जगह बनाई. आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण जैकी श्रॉफ ने पढ़ाई छोड़ दी थी. जैकी श्रॉफ एक्टर बनने से पहले मुंबई की एक चॉल में रहते थे. सुभाष घई की 'हीरो' से डेब्यू करने और स्टार बन जाने के बाद भी वह कई साल तक उसी चॉल में रहे. जैकी श्रॉफ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मेकर्स उन्हें अपनी फिल्म में साइन करने के लिए उनके टॉयलेट के बाहर भी लाइन लगाए खड़े रहते थे.
जवाब में जैकी श्रॉफ ने ईटाइम्स के साथ बातचीत में कहा, 'हां, वो चॉल में आते थे और मुझे स्क्रिप्ट सुनाते थे. वो मेरे घर में उल्टे रखे ड्रम्स पर बैठ जाते थे, जिन्हें मैं कुर्सी की तरह इस्तेमाल करता था. अगर मुझे टॉयलेट या नहाने जाना होता तो वो लोग वहीं बैठकर मेरा इंतजार करते थे और फिल्में साइन कराते थे. मेरी पहली फिल्म हीरो के रिलीज होने के 4-5 साल बाद भी मैं उस चॉल में रहा. मुझे वहां अच्छा लगता था.
करीना कपूर, सारा अली खान, अनन्या पांडे और जाह्नवी कपूर का डे आउट