जाट ने रिलीज से पहले ही उड़ा डाला गरदा, रजनीकांत और प्रभास की फिल्मों को पछाड़ बनी नंबर वन

जाट मूवी का इन दिनों हर ओर हल्ला बोल है. सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह की फिल्म ने इस मामले में रजनीकांत और प्रभास की फिल्मों को पछाड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जाट मूवी ने रजनीकांत और प्रभास को कैसे पछाड़ा
नई दिल्ली:

आईएमडीबी की 2025 की मोस्ट एंटीसिपिटेड इंडियन मूवीज और शोज की लिस्ट में कई मजेदार नाम देखने को मिल रहे हैं. जिसमें भारतीय सिनेमा के दिग्गज सितारों और रोमांचक कहानियों का जबरदस्त कॉम्बिनेशनल है. आईएमडीबी की यह लिस्ट दर्शकों की उत्सुकता और लोकप्रियता के आधार पर तैयार की गई है, जो भारतीय मनोरंजन उद्योग के लिए एक शानदार आगाज का संकेत देती है. इस लिस्ट सनी देओल ने टॉप पर बाजी मारी है जबकि आईएमडीबी की इस लिस्ट में रजनीकांत और प्रभास की फिल्में भी शामिल हैं.

आईएमडीबी की 2025 की मोस्ट एंटीसिपिटेड इंडियन मूवीज और शोज की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है फिल्म जाट ने, जिसमें एक्शन और ड्रामा का तड़का देखने को मिलेगा. फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा का टकराव नजर आएगा. इसके बाद दूसरे नंबर पर साड़ी है, जो अपनी अनूठी कहानी से दर्शकों को आकर्षित कर रही है. तीसरे नंबर पर संत ज्ञानेश्वरांची मुक्ताई है, जो एक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक कहानी पेश करेगी.

आईएमडीबी की 2025 की मोस्ट एंटीसिपिटेड इंडियन मूवीज और शोज की लिस्ट में चौथे नंबर पर सुपरस्टार रजनीकांत की कूली है, जो एक्शन और कॉमेडी का मिश्रण होगी. पांचवें स्थान पर ग्राउंड जीरो है, जो एक रोमांचक थ्रिलर होने की उम्मीद है. छठे नंबर पर गुड बैड अग्ली ने जगह बनाई है, जिसमें सस्पेंस और ड्रामा का तड़का होगा.

सातवें स्थान पर रेट्रो है, जिसमें सिंघम सूर्या नजर आएगा. आठवें नंबर पर प्रभास की द राजा साब है, जो हॉरर-कॉमेडी और रोमांस का अनोखा संगम होगी. नौवें स्थान पर किंग्सटन और दसवें पर भूल चूक माफ ने जगह बनाई है, जो दर्शकों को भावनात्मक और मनोरंजक अनुभव देने के लिए तैयार हैं. 

Featured Video Of The Day
Delhi-NCR Monsoon Alert: कुदरत का कहर कितने दिन और सताएगा? Heavy Rain & Flood Warning| Breaking News
Topics mentioned in this article