Jaat Review: आ गई सिनेमाघरों में सनी देओल की जाट, फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले फैंस बोले- पुराने अवतार में लौटे पाजी

Jaat Social Media Review In Hindi: सनी देओल की मचअवेटेड फिल्म जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसे फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने फैंस पहुंच गए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jaat X Review In Hindi: जाट सोशल मीडिया रिव्यू इन हिंदी
नई दिल्ली:

Jaat Twitter Review In Hindi: गदर 2 की ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बाद सनी देओल एक बार फिर पर्दे पर लौट आए हैं. लेकिन इस बार उनका एक्शन और सिर्फ एक्शन से भरपूर अंदाज फैंस को जाट में दिखने वाला है. गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्शन में बनीं जाट 10 अप्रैल यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसे देखने के लिए फैंस की भीड़ देखी जा सकती है. वहीं सोशल मीडिया पर जाट का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले लोगों ने एक्स (पहले ट्विटर) पर अपना रिव्यू दे दिया है. आइए आपको बताते हैं कैसा है जाट का सोशल मीडिया रिव्यू...

एक यूजर ने लिखा, मैंने जाट को वॉशिंगटन में एक घंटे पहले देख लिया है. फिल्म सुपर्ब है और सनी देओल ने बहुत अच्छा काम किया है. वहीं यूजर ने जाट को ब्लॉकबस्टर बताया है. 

दूसरे यूजर ने लिखा, पाजी सनी देओल को बधाई. जाट फिल्म की सक्सेस के लिए. गोपिचंद मलिनेनी ब्लॉकबस्टर हैं. फिल्म को पॉजीटिव रिव्यू मिल रहे हैं. 

तीसरे यूजर ने एक शब्द के रिव्यू में डेढ स्टार देते हुए निराशाजनक लिखा है. आगे एक्स यूजर ने लिखा, सनी देओल की बेहद निराशाजनक परफॉर्मेंस. उम्मीद से परे.इस फिल्म की कहानी बहुत खराब थी और निर्देशन का परफॉर्मेंस भी बहुत खराब था. इसमें सिर्फ अनावश्यक रूप से जबरदस्ती से बनाए गए एक्शन सीन हैं. #सनी देओल को अब रिटायर हो जाना चाहिए.

Advertisement

चौथे यूजर ने लिखा, पाजी अपने पुराने अवतार में लौट आए हैं. एक्टर की चाल ढाल बता देती है फिल्म कैसी है. सनी पाजी ऑन फायर. 

Advertisement

गौरतलब है कि जाट में सनी देओल लीड रोल में हैं. जबकि विलेन के रोल में रणदीप हुड्डा भी हैं, जिसका नाम रणतुंगा है. इसके अलावा विनीत कुमार सिंह, रेगेना कैसांद्रा, सैयामी खेर, स्वरूपा घोष अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
PM Modi On RSS: Red Fort से प्रधानमंत्री ने पहली बार किया RSS का जिक्र | Independence Day Speech