सामने आया जाट का असली कलेक्शन और बजट, जानें सनी देओल की फिल्म हिट हुई या फ्लॉप

Jaat real collection and budget: सनी देओल की फिल्म जाट 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अपने एक्शन से सनी देओल ने एक बार फिर से फैंस का दिल जीता. यही वजह थी कि जाट ने अपने शुरुआती दिनों में शानदार कमाई की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सामने आया जाट का असली कलेक्शन और बजट
नई दिल्ली:

सनी देओल की फिल्म जाट बीते िदिनों सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म में एक बार फिर से सनी देओल का हैरान कर देने वाला एक्शन देखने को मिला. अपने एक्शन से उन्होंने फैंस का दिल जीता. यही वजह थी कि जाट ने अपने शुरुआती दिनों में ताबड़तोड़ कमाई की. पहले हफ्ते के बाद सनी देओल की फिल्म की कमाई में रफ्तार धीमी देखने को मिली. ऐसे में उनके कई फैंस को लेकर यह सवाल है कि जाट अपनी अब तक की कमाई से हिट हुई या फ्लॉप. इस फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली. 

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, दूसरे बुधवार को जाट ने टिकट खिड़की पर 1.09 करोड़ रुपये कमाए. इस एक्शन ड्रामा फिल्म ने 23 अप्रैल को हिंदी में कुल 8.81% ऑक्यूपेंसी दर्ज की. सुबह के शो में 5.23%, दोपहर के शो में 9.12%, शाम के शो में 9.51% और रात के शो में सबसे ज्यादा 11.37% ऑक्यूपेंसी रही. अब तक फिल्म ने कुल 79.22 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 

सनी देओल की जाट अपना बजट निकालने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बजट करीब 80 करोड़ रुपये है. ऐसे में सनी देओल की जाट फिलहाल नो प्रॉफिट और नो लॉस में है. हालांकि अब यह फिल्म जो कमाई करेगी उसको इसके प्रॉफिट में बिना जाएगा. आपको बता दें कि जाट में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. बीते दिनों जाट का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे खूब पसंद किया गया था.

Featured Video Of The Day
Diwali 2025: इस बार दिल्ली-NCR में पटाखों वाली दिवाली | Khabron Ki Khabar | Sumit Awasthi