Jaat Movie: सनी देओल की जाट हिट होगी या फ्लॉप, जानें डायरेक्टर का रिपोर्ट कार्ड क्या कर रहा इशारा

Jaat Movie: सनी देओल की जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है. जानें कैसा रहा है उनका बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jaat Movie: जाट के डायरेक्टर का रिपोर्ट कार्ड
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के एक्शन स्टार सनी देओल की अपकमिंग फिल्म जाट (Jaat Movie) 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. 'गदर 2' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद फैंस को इस फिल्म से भी भारी उम्मीदें हैं. लेकिन सवाल यह है कि क्या 'जाट' हिट होगी या फ्लॉप? इसका जवाब डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी के ट्रैक रिकॉर्ड में छिपा हो सकता है. गोपीचंद मलिनेनी साउथ सिनेमा के जाने-माने निर्देशक हैं, जो मास एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर हैं. गोपीचंद मलिनेनी की फिल्में जैसे डॉन सीनू, क्रैक, और वीर सिम्हा रेड्डी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है.

खास कर क्रैक (2021) में सुपरस्टार रवि तेजा के साथ उनकी जोड़ी ने तेलुगु दर्शकों का दिल जीता था. गोपीचंद ने अपने करियर में अभी तक सिर्फ सात फिल्में बनाई हैं जिसमें से पांच फिल्में हिट रही हैं जबकि दो फिल्मों ने निराश किया है. गोपीचंद की बॉडीगार्ड (2012) और विनर (2017) फ्लॉप रही हैं. गोपीचंद की खासियत है कि वह एक्शन और ड्रामा का सही मिश्रण पेश करते हैं

सनी देओल के साथ जाट गोपीचंद मलिनेनी के करियर की आठवीं फिल्म है, ये फिल्म सनी देओल की इमेज के साथ पूरी तरह मेल खाती है. 'जाट' का टीजर और ट्रेलर पहले ही सोशल मीडिया पर धूम मचा चुका है, जिसमें सनी का दमदार एक्शन अवतार और रणदीप हुड्डा का विलेन किरदार फैंस को पसंद रहा है. यह उनका पहला नॉर्थ-साउथ कोलैबोरेशन है, और प्रोडक्शन हाउस मैत्री मूवी मेकर्स का ‘पुष्पा' जैसा हिट बैकग्राउंड इसे मजबूती देता है.

Advertisement

एक्स पर फैंस इसे मास फीस्ट और ब्लॉकबस्टर कह रहे हैं, खासकर नॉर्थ इंडिया में इसकी मजबूत पकड़ की उम्मीद है. गोपीचंद के कामयाबी के नंबरों पर नजर डालें तो वो हर दो हिट के बाद एक फ्लॉप देते हैं, ऐसे में जाट के साथ चांसेज अच्छे ही हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Telangana | अंधेरी रात में जंगल काटने का वीडियों वायरल, आखिर क्यों चला Hyderabad के 'दिल' पर Bulldozer