Jaat BTS video: जाट मूवी का बीटीएस वीडियो, कभी हवा में लटककर तो कभी हाथ में लट्ठा लेकर अपने एक्शन खुद करते नजर आए सनी देओल

जाट मूवी का बॉक्स ऑफिस पर जादू चल रहा है. सनी देओल की फिल्म का एक बीटीएस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर समझ आ जाएगा कि एक्शन फिल्म बनाना कोई आसान काम नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jaat BTS video: सनी देओल की जाट मूवी का बीटीएस वीडियो
नई दिल्ली:

सनी देओल ने पहले गदर से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया. उसके बाद वो जाट बनकर सिनेमा की स्क्रीन पर नजर आए. ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि अपने एक्शन और अपने स्टाइल से सनी देओल ने स्क्रीन पर नाइंटीज के दौर को जिंदा कर दिया. और, उनके ढाई किलो के हाथ वाले डायलोग ने दर्शकों की पुरानी मसाला फिल्मों की यादें ताजा कर दीं. अब जाट मूवी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक एक सीन को शूट करने में कितनी मेहनत की गई है. ये सीन वाकई चौंकाने वाले हैं.

ऐसे शूट हुआ जाट का सीन

ट्विटर पर अभिषेक नाम के एक यूजर ने बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सनी देओल बहुत सारे डांसर्स के बीच में खड़े हैं. बाकी सारे डांसर्स सफेद कुर्ता और धोती पहुने हुए हैं. उनके बीच में सनी देओल जींस, टीशर्ट और उस पर जैकेट पहने दिख रहे हैं. वो अपने डांस की स्टेप कर रहे हैं.  बात अगर जाट के कलेक्शन और बजट की करें तो इसे 80 करोड़ के बजट में बनाया गया है जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

Advertisement
Advertisement

आसान नहीं था जाट का सीन शूट करना

जाट के बीटीएस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है कि किसी भी एक्टर को स्क्रीन पर स्टाइलिश दिखाने के लिए एक एक क्रू मेंबर कितनी मेहनत करता है. आगे लिखा कि है कि खास तौर से वो लोग जो कैमरे पर दिखाई नहीं देते वो वाकई बहुत मेहनत करते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि वाकई किसी को हीरो बनाने में बहुत मेहनत लगती है. कुछ लोग 14-14 घंटे बिना रुके मेहनत करते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-France Rafale Deal: Rafale की नई डील से कैसे Pakistan की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं? | Pakistan