सनी देओल की फिल्म जाट ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 102.13 करोड़ रुपये की कमाई की. जाट के मेकर्स ने सोमवार (21 अप्रैल) को फैन्स के साथ ये गुड न्यूज शेयर की. फिल्म को प्रोड्यूस माइथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने किया है. यह 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. माइथ्री मूवी मेकर्स ने अपने एक्स हैंडल पर बॉक्स ऑफिस अपडेट शेयर किया. तेलुगु फिल्म मेकर गोपीचंद मालिनेनी के डायरेक्शन में बनी जाट अन्याय और क्रूरता से त्रस्त आंध्र के एक गांव के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसंड्रा और सैयामी खेर भी लीड रोल में हैं. जाट ने भारत में अपने पहले हफ्ते में करीब 60 करोड़ रुपये कमाए.
जाट-2 की भी है तैयारी
अब एक तरफ फिल्म मेकर्स जाट के 100 करोड़ का जश्न मना रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ वो जाट-2 को लेकर भी अनाउंसमेंट कर चुके हैं. पहली फिल्म को मिल रहे प्यार से मेकर्स एक्साइटेड हैं लेकिन इसके साथ साथ उन पर एक बड़ी जिम्मेदारी है और वो है फैन्स की उम्मीदों की. फैन्स को सनी देओल से धांसू एक्शन और दमदार डायलॉग्स की चाह रखते हैं. सनी देओल ने गदर-2 में भी जबरदस्त वनलाइनर्स दिए. इसके बाद जाट में भी उनका 'सॉरी बोल' काफी फेमस हुआ. अब फैन्स की यही डिमांड है कि जाट-2 डबल धमाके के साथ वापसी करे. जाट के अलावा सनी देओल बॉर्डर-2 और लाहौर 1947 में भी नजर आने वाले हैं. एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने बताया था कि उनके पास कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं.