Jaat Box Office Collection Day 7: सनी देओल और रणदीप हुड्डा की धमाकेदार फिल्म 'जाट' बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार बनाए हुए है, लेकिन सातवें दिन इसकी कमाई में कमी देखी गई. गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी इस एक्शन ड्रामा फिल्म ने रिलीज के सातवें दिन यानी 16 अप्रैल को भारत में लगभग 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म ने पहले छह दिनों में 53.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. सातवें दिन की कमाई को जोड़कर अब 'जाट' का कुल भारत नेट कलेक्शन 56 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 71.25 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है, जिसमें विदेश से 8.10 करोड़ रुपये शामिल हैं.
सातवें दिन 'जाट' की हिन्दी स्क्रीन्स पर कुल ऑक्यूपेंसी 8.54% रही. सुबह के शो में 6.08% और दोपहर के शो में 10.99% दर्शक दिखे. शाम और रात के शो की ऑक्यूपेंसी अभी उपलब्ध नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि यह आंकड़ा और बेहतर हो सकता है. 'जाट' एक मसाला एक्शन फिल्म है, जिसमें सनी देओल अपने दमदार अंदाज में नजर आए हैं. रणदीप हुड्डा ने विलेन के किरदार में जान डाल दी है, वहीं सायामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा और जगपति बाबू जैसे सितारों ने भी फिल्म को मजबूत बनाया है. फिल्म को हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में खूब पसंद किया जा रहा है, क्योंकि इसका 'जाट' समुदाय से खास कनेक्शन है.
हालांकि, फिल्म को दक्षिण भारत में अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली' से कड़ी टक्कर मिल रही है. इसके अलावा, इस शुक्रवार को अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' रिलीज होने वाली है, जो 'जाट' की कमाई को प्रभावित कर सकती है. अब यह देखना होगा कि क्या 'जाट' अपनी रफ्तार बरकरार रख पाएगी या नहीं. 'जाट' को माइथरी मूवी मेकर्स, ज़ी स्टूडियो और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई थी और इसे मध्यम बजट की मसाला एंटरटेनर माना जा रहा है. सनी देओल की पिछली फिल्म 'गदर 2' की तरह यह भले ही ब्लॉकबस्टर न हो, लेकिन दर्शकों का प्यार इसे मिल रहा है.