Jaat Box Office Collection Day 6: सिनेमाघरों में कम नहीं हो रही जाट की दहाड़, छठे दिन सनी देओल की फिल्म ने की बंपर कमाई

Jaat Box Office Collection Day 6: बीते पांच दिनों में जाट ने कमाई के नए रिकॉर्ड भी बनाए है. अब फिल्म के छठे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आया है. जिसमें सनी देओल की फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jaat Box Office Collection Day 6: सिनेमाघरों में कम नहीं हो रही जाट की दहाड़
नई दिल्ली:

Jaat Box Office Collection Day 6:  सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'जाट' बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. 10 अप्रैल को रिलीज हुई यह एक्शन थ्रिलर फिल्म ने छठे दिन भी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा. गदर 2 के बाद सनी देओल की इस फिल्म को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. बीते पांच दिनों में जाट ने कमाई के नए रिकॉर्ड भी बनाए है. अब फिल्म के छठे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आया है. जिसमें सनी देओल की फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार सनी देओल की फिल्म जाट ने छठे दिन यानी मंगलवार को भारत में लगभग 4 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब 50 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है.'जाट' ने पहले पांच दिनों में 47.50 करोड़ रुपये नेट कमाए थे, और छठे दिन की कमाई ने इसे और मजबूती दी. फिल्म को हिंदी दर्शकों ने खूब पसंद किया, जिसका असर इसके 13.07% के औसत ऑक्यूपेंसी रेट में दिखा. सुबह के शो में 8.13% और दोपहर के शो में 18.01% ऑक्यूपेंसी रही.

गोपीचंद मालिनेनी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, सायामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा और विनीत कुमार सिंह जैसे सितारे हैं. 'जाट' को राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे इलाकों में खास तारीफ मिल रही है. हालांकि, ये फिल्म सनी की पिछली ब्लॉकबस्टर 'गदर 2' जितनी कमाई नहीं कर पाई, लेकिन फिर भी इसकी कहानी और एक्शन को दर्शक पसंद कर रहे हैं. अब फिल्म दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर रही है, और आने वाले दिनों में इसे और अच्छी कमाई की उम्मीद है.

Featured Video Of The Day
Pakistan किराये पर देगा Nuclear Bomb? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail | Saudi Arabia