Jaat Box Office Collection Day 5: जाट का बॉक्स ऑफिस पर गदर बरकरार, पांच दिन में कमाए इतने करोड़

Jaat Box Office Collection Day 5: सनी देओल की इस फिल्म के पांचवें दिन का कलेक्शन भी आ गया है, जिसमें जाट अच्छा प्रदर्शन करती हुई दिखाई दे रही है. हालांकि पांचवें दिन यानी 14 अप्रैल 2025 को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखी गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jaat Box Office Collection Day 5: सनी देओल की जाट का बॉक्स ऑफिस पर गदर बरकरार
नई दिल्ली:

Jaat Box Office Collection Day 5: सनी देओल (Sunny Deol) की एक्शन थ्रिलर फिल्म जाट बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. फिल्म में सनी देओल का एक्शन एक बार फिर से फैंस का दिल जीत रहा है. यही वजह है कि जाट ने अपने वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की है. बीते चार दिन में जाट का कलेक्शन काफी शानदार रहा है. अब सनी देओल की इस फिल्म के पांचवें दिन का कलेक्शन भी आ गया है, जिसमें जाट अच्छा प्रदर्शन करती हुई दिखाई दे रही है. हालांकि पांचवें दिन यानी 14 अप्रैल 2025 को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखी गई. 

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, फिल्म ने पांचवें दिन भारत में लगभग 5.73 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि यह आंकड़े शाम तक हैं. रात के शो के बाद आंकड़ों में बदलाव की उम्मीद है.  जाट ने पहले चार दिनों में भारत में 40.25 करोड़ रुपये नेट कमाए थे, जिसमें रविवार को 14 करोड़ की सबसे ज्यादा एक दिन की कमाई शामिल थी. हालांकि, सोमवार को वर्किंग डे होने के कारण दर्शकों की संख्या में कमी आई, और फिल्म ने केवल 9.24% हिंदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की. सुबह के शो में ऑक्यूपेंसी सिर्फ 9.24% रही, जबकि दोपहर, शाम और रात के शो के आंकड़े अभी अपडेट होने बाकी हैं. 

जाट ने भारत के अंदर अब तक 45.98 रुपये कमा लिए हैं. जबकि वर्ल्डवाइड 55 करोड़ रुपये तक कमाई पहुंच गई है. राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे क्षेत्रों में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला.गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी जाट में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, सायामी खेर, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा और जगपति बाबू जैसे सितारे हैं. फिल्म को सकारात्मक वर्ड-ऑफ-माउथ का फायदा मिला है, लेकिन अब यह देखना होगा कि क्या यह आने वाले दिनों में अपनी रफ्तार फिर से पकड़ पाती है या नहीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Tamil Nadu के गांव में 150 परिवारों को वक्फ का Notice | Khabron Ki Khabar