Jaat box office collection day 2: सिनेमाघरों में छाया सनी देओल का ढाई किलो का हाथ, जाट ने दो दिन में कमाए इतने करोड़

Jaat box office collection day 2: सनी देओल का “ढाई किलो का हाथ” एक बार फिर दर्शकों को थिएटर्स की ओर खींच रहा है, क्योंकि उनकी नई फिल्म जाट ने धमाकेदार शुरुआत की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jaat box office collection day 2: सिनेमाघरों में छाया सनी देओल का ढाई किलो का हाथ
नई दिल्ली:

Jaat box office collection day 2: सनी देओल का “ढाई किलो का हाथ” एक बार फिर दर्शकों को थिएटर्स की ओर खींच रहा है, क्योंकि उनकी नई फिल्म जाट ने धमाकेदार शुरुआत की है. गुरुवार, 10 अप्रैल को रिलीज हुई इस एक्शन फिल्म ने पहले दिन 11.6 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. हालांकि यह गदर 2 के ओपनिंग कलेक्शन से कम है. गदर 2 ने 40.1 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन किया था, लेकिन जाट ने छोटे शहरों और सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में जबरदस्त भीड़ जुटाई है. 

10 अप्रैल को रिलीज होने के बाद से इस फिल्म ने सलमान खान की सिकंदर को भी पीछे छोड़ दिया है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक तेलुगु डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी जाट ने शुक्रवार को करीब 4.64 करोड़ रुपये कमाए. हालांकि यह आंकड़ा अभी सिर्फ दिन के शो के हिसाब से आया है. रात के शो के आंकड़े अभी आने बाकी है, जिसमें बदलाव की संभावना हो सकती है.

इस हिसाब से दिखा जाए तो सनी देओल की फिल्म जाट ने भारत में दो दिनों में कुल 15.50 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. आपको बता दें कि शुक्रवार को जाट के प्रोडक्शन हाउस मैत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट के अनुसार सनी देओल की फिल्म ने अपने पहले दिन 11.6 करोड़ रुपये की कमाई की है. यह जाट की डोमेस्टिक ग्रॉस प्रॉफिट है. वहीं कई ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि जाट आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर और अच्छा कमाई कर सकती है. 

Featured Video Of The Day
Chhangur किसकी सोच...धर्म पर क्यों हो चोट? हिंदुस्तान के खिलाफ धार्मिक आतंकवाद की साजिश!