Jaat Box Office Collection Day 18: 10 अप्रैल को गोपीचंद मलिनेनी की डायरेक्ट की हुई सनी देओल की फिल्म जाट ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर चुकी है. फिल्म में सनी देओल रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह साथ नजर आए थे. जाट सनी देओल की गदर 2 के बाद दूसरी फिल्म है और बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है. सनी देओल की जाट अभी तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के हिसाब से एक स्लीपर हिट साबित हुई है. हालांकि तीसरे हफ्ते के बाद जाट सोमवार को अच्छी कमाई करने के बावजूद की. आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर 18 दिनों के बाद क्या हाल है सनी की फिल्म का.
इंडस्ट्री ट्रैकर सैक्लनिक के मुताबिक जाट के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 के रिलीज होने के बाद से गिरावट आई है. जाट ने अपने तीसरे शनिवार को 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जो शुक्रवार के 85 लाख रुपये के मुकाबले 47.05% की बढ़ोतरी है. फिल्म की भारत में कुल नेट कमाई अब 82.85 करोड़ रुपये हो गई है. शुक्रवार तक जाट की भारत नेट कमाई 81.60 करोड़ रुपये, भारत ग्रॉस कमाई 96.30 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 110 करोड़ रुपये (जिसमें 13.70 करोड़ रुपये की ओवरसीज कमाई शामिल है) थी.
वहीं, अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 इस समय बॉक्स ऑफिस पर सबसे आगे है, जिसने सबसे ज्यादा कमाई और सबसे ज्यादा स्क्रीनिंग दर्ज की है. बता दें कि सनी देओल इसके बाद नितेश तिवारी की रामायण में हनुमान के किरदार में नजर आएंगे साथ ही सनी की लाहौर 1947 और बॉर्डर 2 जैसी फिल्में भी पाइपलाइन में है.