Jaat Advance Booking: सनी देओल की फिल्म जाट जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. एक्टर के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सनी देओल इन दिनों जाट का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रहे हैं. इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है, जिसमें सनी देओल की फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता दिखाई दे रहा है. एडवांस बुकिंग शुरू होते ही जाट ने हजारों टिकट बुक हो गई हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सनी देओल की फिल्म अच्छी ओपनिंग कर सकती है.
सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट की मुताबिक खबर लिखने तक जाट ने एडवांस बुकिंग के जरिए करीब 13 लाख रुपये की कमाई कर ली है. सनी देओल की इस फिल्म 2डी में 1544 शोज के लिए करीब 10,965 टिकट बेचे गए हैं. हालांकि, ब्लॉक बुकिंग को साथ में जोड़े तो जाट की कुल कमाई एडवांस बुकिंग में 48.04 लाख रुपये कमा लिए हैं. वहीं तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जाट बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ से 15 करोड़ के बीच में ओपनिंग कर सकती है. हालांकि अभी फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं.
सनी देओल हाल ही कोमल नाहटा के साथ पॉडकास्ट पर नजर आए. उनसे बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह अपनी फिल्में कैसे चुनते हैं और खास तौर पर उन्होंने जाट को कैसे चुना. वह कभी भी अलग तरह की कहानियों को चुनने या यह सोचने से नहीं डरते कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेंगी. सनी देओल का मानना है कि हर कहानी ऐसी नहीं हो सकती जो दर्शकों को इस हद तक उत्साहित करे कि वे बड़ी संख्या में उसके पास आएं. हालांकि, एक कलाकार के रूप में, वह ऐसे प्रोजेक्ट चुनते हैं जो उनकी पर्सानिटी से मैच करते हो. सनी देओल ने कहा, 'मेरे पास कोई निर्धारित मानदंड नहीं है. मेरा मानना है कि जब किसी को कोई कहानी सुनाई जाती है, अगर वह उन्हें छूती है और अच्छा महसूस कराती है, तो यह काफी है.'