एनिमल जैसी फिल्म काम करना चाहते हैं सनी देओल ? एक्टर कही हैरान कर देने वाली बात

सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म जाट के प्रमोशन में लगे हैं. जाट के प्रमोशन के दौरान सनी देओल ने एनिमल जैसी फिल्म में काम करने को लेकर बात की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एनिमल जैसी फिल्म में काम करने को लेकर क्या बोले सनी देओल
नई दिल्ली:

सनी देओल कई सालों से बॉलीवुड में राज कर रहे हैं. बॉर्डर, गदर, गदर 2 जैसी कई फिल्मों में सनी देओल ने शानदार परफॉर्मेंस की है. सनी देओल 67 साल के हो गए हैं और आज भी एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं. इन दिनों सनी देओल अपनी आने वाली फिल्म जाट को लेकर छाए हुए हैं. वो जाट के प्रमोशन में लगे हुए हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान सनी देओल से एनिमल जैसी फिल्म में काम करने के लिए पूछा गया. इस सवाल का सनी ने ऐसा जवाब दिया है कि हर कोई चौंक गया है.

सनी से पूछा गया ये सवाल


सोमवार को मुंबई में अपनी आने वाली फिल्म जाट के प्रमोशन के दौरान सनी से पूछा गया कि क्या वह संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल जैसे किरदार निभाने में इंटरेस्ट रखते हैं, जिसमें उनके छोटे भाई बॉबी देओल रणबीर कपूर के साथ नेगेटिव रोल में थे. सनी ने पॉजिटिव जवाब दिया और एक एक्टर के रूप में ऐसे किरदार निभाने की अपनी एक्साइटमेंट शेयर की.

Advertisement

सनी ने दिया ये जवाब
सनी देओल ने कहा- मैं एक एक्टर के रूप में वो किरदार निभाना पसंद करूंगा. मैं इसे नेगेटिव नहीं कहूंगा, मैं इसे एक कैरेक्टर कहूंगा और निश्चित रूप से, मैं ऐसा करना पसंद करूंगा. मैं इसे न नहीं कहूंगा. लेकिन फिर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को मुझे इस तरह के रोल में लेने के लिए हिम्मत होनी चाहिए. वे कहेंगे कि दर्शक मुझे इस तरह की भूमिका में स्वीकार नहीं करेंगे, और यहीं मैं फंस जाता हूं.

Advertisement

एनिमल की बात करें तो ये साल 2023 में आई थी. संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी एनिमल में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आए थे. वहीं सनी देओल की जाट की बात करें तो इसमें रणदीप हुड्डा विलेन के किरदार में नजर आएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Auto Show Episode 41: Aston Martin Vanquish लॉन्च, Honda QC 1 और Activa E का Review
Topics mentioned in this article