जाट के राणातुंगा ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर शेयर की ये तस्वीरें

जाट की सक्सेस के बीच रणदीप हुड्डा यानी कि राणातुंगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राणातुंगा ने पीएम मोदी से की मुलाकात
नई दिल्ली:

मशहूर अभिनेता, निर्देशक और निर्माता रणदीप हुड्डा ने अपनी मां आशा हुड्डा और बहन डॉ.अंजलि हुड्डा के साथ नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. यह मुलाकात भारतीय सिनेमा के विकास और कहानी कहने की ताकत के बारे में एक आत्मीय चर्चा का अवसर बनी जिसमें यह बात सामने आई कि सिनेमा कैसे हमारी सांस्कृतिक और राष्ट्रीय पहचान को आकार देता है. इस मौके पर रणदीप हुड्डा ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, “भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से मिलना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान और सौभाग्य की बात रही. देश के भविष्य को लेकर उनका दृष्टिकोण, ज्ञान और विचार बेहद प्रेरणादायक हैं. उनकी सराहना हमारे जैसे लोगों के लिए एक बड़ी हौसला अफजाई है कि हम अपने-अपने क्षेत्रों में अच्छा काम करते रहें और देश की तरक्की में योगदान देते रहें.”

रणदीप ने आगे लिखा, “हमने भारतीय सिनेमा के वैश्विक स्तर पर बढ़ते प्रभाव, सच्ची कहानियों की शक्ति और सरकार के नए OTT प्लेटफॉर्म ‘WAVES' पर चर्चा की जो भारतीय आवाजों को दुनिया भर में पहुंचाने के लिए एक दूरदर्शी कदम है. यह पारिवारिक रूप से गर्व का क्षण था कि मेरी मां आशा हुड्डा और बहन डॉ.अंजलि हुड्डा भी मेरे साथ थीं, जिन्होंने प्रधानमंत्री जी के मोटापे के खिलाफ अभियान और समग्र स्वास्थ्य को लेकर विचार साझा किए.”

Advertisement

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद रणदीप की मां और बहन ने भी आभार व्यक्त किया और कहा कि देश के नेता से संवाद का यह मौका उनके लिए बहुत प्रेरणादायक रहा. प्रधानमंत्री जी की कला और सामाजिक विकास के प्रति सकारात्मक सोच और सहयोग ने पूरे परिवार को भावुक कर दिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice BR Gavai की टिप्पणी - हम पर तो पहले से ही दखल देने के आरोप लग रहे हैं