कभी इमरान खान की क्यूटनेस पर दिल हार जाते थे फैंस, जानिए अब कहां हैं एक्टर

'जाने तू या जाने ना' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले एक्टर इमरान खान ने अपनी क्यूटनेस से फैंस को दीवाना बना दिया था. इसके बाद उन्होंने कई और फिल्मों में काम किया. वह एक्टर आमिर खान  के भानजे हैं. हालांकि बाद में वह फिल्मों से गायब हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
जेनेलिया डिसूजा के साथ 'जाने तू या जाने ना' में इमरान खान
नई दिल्ली:

जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) के साथ 'जाने तू या जाने ना' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले एक्टर इमरान खान (Imran Khan) ने अपनी क्यूटनेस से फैंस को दीवाना बना दिया था. इसके बाद उन्होंने कई और फिल्मों में काम किया. वह एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) के भानजे हैं. आमिर खान के बाद उनके परिवार से किसी ने फिल्मों में नाम कमाया तो वह उनके भानजे इमरान हैं. इमरान को आमिर खान की तरह ही फैंस ने खूब प्यार दिया. लेकिन वह आमिर खान की तरह लंबी रेस का घोड़ा साबित नहीं हुए, बल्कि कुछ फिल्मों के बाद वह गायब हो गए.

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर इमरान खान एक समय में मीडिया की सुर्खियों में छाए रहते थे. उन्होंने कुछ हिट फिल्में देने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड अवंतिका मलिक से शादी कर ली और उनकी शादी के खूब लाइमलाइट में थी. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान अब उनसे तलाक ले रहे हैं. इमरान के प्रोफेशनल लाइफ में ही नहीं पर्सनल लाइफ में भी उथल पुथल मची है. एक्टर ने अपनी पत्नी अवंतिका मलिक के साथ अपनी शादी को खत्म करने का फैसला कर लिया है. दोनों ही लंबे समय से एक- दूसरे से अलग रह रहे थे.

इमरान खाम आखिरी बार साल 2015 में आई फिल्म 'कट्टी बट्टी' में नजर आए थे. रिपोट्स के मुताबिक उन्हें कुछ फिल्मों के बाद काम नहीं मिला, इसके कारण उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा. इसका असर उनकी फैमिली लाइफ पर भी पड़ने लगा, ऐसे में अवंतिका अपनी बेटी इमारा के साथ पिता के घर चली गई.

Advertisement

हाल ही में वह अपनी आमिर खान की बेटी आइरा खान के साथ फोटो में नजर आए थे. आइरा उनकी कजिन सिस्टर हैं. हाल ही में उनके कजिन से इंस्टा लाइव चैट के दौरान किसी ने इमरान खान के बारे में सवाल किया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि इमरान को फिलहाल पर्सनल स्पेस देना चाहिए.

Advertisement

बता दें कि इमरान खान को बॉलीवुड में 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'कट्टी-बट्टी', 'आई हेट लव स्टोरीज', 'किडनैप', 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई' 'देली बेली' , 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' , 'मटरू की बिजली का मंदोला'  जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.

Advertisement