पलाश सेन की नई म्यूजिकल शॉर्ट फिल्म आधुनिक भारत में भावनाओं और रिश्तों के विषय को उठाती है. यह फिल्म दर्शकों को बीर, हिमाचल प्रदेश की 9 मिनट की यात्रा पर ज़ैन (सेन) और पियू (डेब्यूटेंट प्रीति वर्मा) के जीवन में ले जाती है. सेन ने इस फिल्म को अपने गुरु, महान फिल्म निर्माता स्वर्गीय प्रदीप सरकार को समर्पित किया है, जो माई, धूम पिचक, आना मेरी गली, महफूज आदि जैसे प्रतिष्ठित यूफोरिया वीडियो के बना चुके हैं. पलाश बीर में एक तलाकशुदा बीएनबी होस्ट की भूमिका निभा रहे है, जबकि प्रीति पहाड़ों की एक छोटी सी यात्रा पर अपने साथी द्वारा धोखा दिए गए एक युवा पर्यटक की भूमिका निभा रही हैं. ऐसा लगता है कि दोनों अपने अतीत और वर्तमान से दूर भाग रहे हैं, जबकि भविष्य से उन्हें कोई उम्मीद नहीं है. दोनों हिमाचल की प्राकृतिक सुंदरता की खोज करते हुए एक-दूसरे को और अपने आप को खोजते हैं.
सामाजिक दायरों, विश्वास और उम्र से परे एक प्रेम कहानी है पलाश सेन की 'जाने खुदा', देखें यह शॉर्ट फिल्म
पलाश सेन ने इस फिल्म को अपने गुरु, फिल्म निर्माता स्वर्गीय प्रदीप सरकार को समर्पित किया है, जो माई, धूम पिचक, आना मेरी गली, महफूज आदि जैसे प्रतिष्ठित यूफोरिया वीडियो के लिए फेमस हैं.
विज्ञापन
Read Time:
9 mins
सामाजिक दायरों, विश्वास और उम्र से परे एक प्रेम कहानी है 'जाने खुदा'
नई दिल्ली:
Advertisement
Featured Video Of The Day
Farmers Protest: Rakesh Tikait Aligarh Police को चकमा देकर भाग निकले
Topics mentioned in this article