कंगाली में बनी थी ये फिल्म कहलाई कल्ट, सभी कलाकारों ने किया 4-5 हजार रुपये में काम, कैमरा तक हो गया था चोरी

इस फिल्म में काम करने वाले ज्यादातर कलाकार स्ट्रगलिंग एक्टर्स थे, जिन्हें बहुत कम फीस मिलती थी. इन्हीं में से एक थे नसीरुद्दीन शाह, जिन्हें फीस तो मिली, लेकिन उनका कीमती कैमरा खो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कंगाली में बनी थी ये फिल्म कहलाई कल्ट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में एक समय ऐसा था जब नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) से प्रशिक्षित कई अभिनेता अपनी पहचान बनाने के लिए जूझ रहे थे. उस दौर में ज्यादातर एक्टर्स को जो भी मेहनताना मिलता, उसी में काम करने को तैयार रहते थे. कई बार तो रोल पाने के लिए वे अपना सामान तक लाने को राजी हो जाते थे. ऐसी ही एक मशहूर कॉमेडी फिल्म थी, जिसके पीछे कई चौंकाने वाले किस्से जुड़े हैं. इस फिल्म में काम करने वाले ज्यादातर कलाकार स्ट्रगलिंग एक्टर्स थे, जिन्हें बहुत कम फीस मिलती थी. इन्हीं में से एक थे नसीरुद्दीन शाह, जिन्हें फीस तो मिली, लेकिन उनका कीमती कैमरा खो गया.

कम पैसे में किया काम  
यह फिल्म थी जाने भी दो यारों, जो अपने समय की बेहतरीन कॉमेडी मूवी मानी जाती है. इस फिल्म में उस दौर के बिल्डिंग माफिया और अन्य माफियाओं का मजाक उड़ाया गया था. इसके लिए एक शानदार और मजेदार स्क्रिप्ट तैयार की गई थी. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, सतीश शाह, सतीश कौशिक, रवि बसवानी, पंकज कपूर और विधु विनोद चोपड़ा जैसे कई कलाकार थे. ये सभी उस वक्त स्ट्रगलिंग एक्टर्स थे, जो बस अच्छे किरदार की तलाश में थे. इस फिल्म के लिए ज्यादातर कलाकारों को सिर्फ 3 से 5 हजार रुपये मिले. केवल नसीरुद्दीन शाह को 15 हजार रुपये की फीस दी गई थी.

फिल्म से जुड़ा दुखद किस्सा  
जाने भी दो यारों से कई रोचक कहानियां जुड़ी हैं. रिलीज के समय फिल्म की काफी आलोचना हुई थी. कुछ लोगों का कहना था कि फिल्म में कोई तर्क नहीं है. लेकिन इसकी कॉमेडी ने दर्शकों का दिल जीत लिया और फिल्म हिट हो गई. हालांकि, फिल्म के कुछ हिस्सों से नसीरुद्दीन शाह खुद भी खुश नहीं थे. फिर भी, उन्होंने अपने किरदार के लिए जी-जान लगा दी. अपने रोल के लिए वे घर से अपना निकॉन कैमरा तक लाए थे, जो शूटिंग खत्म होने तक चोरी हो गया. इस दुखद घटना का जिक्र नसीरुद्दीन शाह ने कई बार किया है.

Featured Video Of The Day
India की आर्थिक क्रांति, liquor industry का Sustainable Future और हमारी जिम्मेदारी