राजेश खन्ना की इस फिल्म में ना था कोई गाना और ना ही इंटरवल, 20 दिन में बनी फिल्म का हर मिनट है सस्पेंस से भरा

बॉलीवुड में हर साल नई कहानियों और अनोखे कॉन्सेप्ट्स के साथ फिल्में बनती हैं. कुछ फिल्में सिनेमाघरों में धूम मचाती हैं, तो कुछ का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहता है. कई बार फिल्में अपनी कहानी या गानों की वजह से चर्चा में रहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
20 दिन में बनकर तैयार हो गई थी राजेश खन्ना की ये फिल्म
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में हर साल नई कहानियों और अनोखे कॉन्सेप्ट्स के साथ फिल्में बनती हैं. कुछ फिल्में सिनेमाघरों में धूम मचाती हैं, तो कुछ का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहता है. कई बार फिल्में अपनी कहानी या गानों की वजह से चर्चा में रहती हैं. कुछ फिल्में ऐसी भी होती हैं, जो बिना रुके लंबे समय तक सिनेमाघरों में चलती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 56 साल पहले बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म आई थी, जो बिना इंटरवल के थी? इस फिल्म का नाम था इत्तेफाक, जो 1969 में रिलीज हुई थी.

इत्तेफाक में राजेश खन्ना, नंदा, बिंदु, सुजीत कुमार और मदन पुरी जैसे सितारों ने मुख्य किरदार निभाए थे. यह फिल्म बॉलीवुड की उन खास फिल्मों में से एक थी, जो सिर्फ 20 दिनों में बनकर तैयार हो गई थी. इसकी कहानी को केवल सात दिनों में लिखा गया था, और फिर इसे बनाने में 20 दिन लगे. खास बात यह थी कि इस फिल्म में एक भी गाना नहीं था. साथ ही, यह बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म थी, जिसमें इंटरवल नहीं रखा गया. करीब डेढ़ घंटे की इस फिल्म में शुरू से अंत तक सस्पेंस और थ्रिलर का माहौल बना रहा.

1969 में रिलीज हुई इत्तेफाक उस साल की हिट फिल्मों में शामिल थी. इस फिल्म का निर्देशन मशहूर अभिनेता और निर्देशक यश चोपड़ा ने किया था. उनकी शानदार निर्देशन के लिए 1970 में उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी मिला. 48 साल बाद, यानी 2017 में, इत्तेफाक को फिर से बनाया गया. इस नई फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिकाओं में थे. हालांकि, 2017 की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं हो पाई.

Featured Video Of The Day
Pizza खाने से पहले ये जरूर देखिए! कहीं स्वाद के साथ ज़हर तो नहीं खा रहे? | Khabron Ki Khabar