हो गया कंफर्म, इस दिन आ रहा है सिकंदर का ट्रेलर, भाईजान फिर से करते दिखेंगे एक्शन

Sikandar trailer: सलमान खान और रश्मिका मंदाना अपनी फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उनकी इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हो गया कंफर्म, इस दिन आ रहा है सिकंदर का ट्रेलर
नई दिल्ली:

Sikandar trailer: सलमान खान और रश्मिका मंदाना अपनी फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उनकी इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में ऐसी चर्चा हुई कि सलमान खान अपनी फिल्म 'सिकंदर' का ट्रेलर आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में करेंगे. लेकिन अब साफ हो गया है कि सलमान खान सिकंदर का ट्रेलर कब रिलीज करने वाली हैं. सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'सिकंदर' का ऑफिशियल ट्रेलर इस रविवार, 23 मार्च को रिलीज होने जा रहा है. 

फिल्म की घोषणा के बाद से ही फैंस और इंडस्ट्री में इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था. यह ट्रेलर फिल्म की पहली झलक देगा, जो साल की सबसे रोमांचक रिलीज में से एक बनने जा रही है. दमदार एक्शन सीन, जोरदार डायलॉग्स और सलमान खान की जानी-पहचानी भावनात्मक गहराई के साथ 'सिकंदर' सिनेमा जगत में तहलका मचाने के लिए तैयार है. फिल्म 30 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होगी.

फिल्म को लेकर पहले से ही जबरदस्त चर्चा है और ट्रेलर इतना दिखाएगा कि दर्शक उत्साहित हो जाएं और बाकी के लिए बेकरार रहें. अपने कैलेंडर पर निशान लगा लें—इस रविवार को 'सिकंदर' का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर सभी बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होगा. इसे मिस न करें! ट्रेलर रिलीज के लिए तैयार रहें और 'सिकंदर' के लिए उत्साहित हो जाएं, जो 30 मार्च को थिएटर्स में आ रही है!

Featured Video Of The Day
US Open 2025: Cricket World Cup से कई गुणा महंगी... US Open Ticket की कीमत सुनकर दिमाग घूम जाएगा