Exclusive: पेरिस फैशन वीक में शामिल होंगे ईशान खट्टर, लुई वुइत्तॉं शो का बनेंगे हिस्सा

अभिनेता ईशान खट्टर 24 जून को पेरिस फैशन वीक में आयोजित होने वाले लुई वुइत्तॉं फैशन शो में हिस्सा लेंगे. सूत्रों के मुताबिक, ईशान को इस शो में ब्रांड के विशेष अतिथि के तौर पर बुलाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पेरिस फैशन वीक में शामिल होंगे ईशान खट्टर
नई दिल्ली:

अभिनेता ईशान खट्टर 24 जून को पेरिस फैशन वीक में आयोजित होने वाले लुई वुइत्तॉं फैशन शो में हिस्सा लेंगे. सूत्रों के मुताबिक, ईशान को इस शो में ब्रांड के विशेष अतिथि के तौर पर बुलाया गया है. यह मौका उनके लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक अहम उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है. ईशान पहले भी अपने फैशन स्टाइल को लेकर चर्चा में रहे हैं, लेकिन यह पहली बार है जब वे दुनिया के सबसे बड़े फैशन आयोजनों में से एक में आधिकारिक रूप से शामिल हो रहे हैं. खास बात यह है कि इस बार उन्हें आमंत्रित किए गए एकमात्र भारतीय अभिनेता के रूप में देखा जा रहा है.

हाल के महीनों में ईशान की उपस्थिति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बढ़ी है. नेटफ्लिक्स पर आई उनकी सीरीज़ द रॉयल्स (The Royals) में उन्होंने एक राजकुमार की भूमिका निभाई थी. कुछ हफ्ते पहले ही ईशान ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म होमबाउंड (Homebound) से डेब्यू किया. इस फिल्म का निर्देशन नीरज घेवन ने किया है और इसके एक एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर हॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार मार्टिन स्कॉर्सेज़ हैं. फिल्म की स्क्रीनिंग को खासी सराहना मिली और ईशान के अभिनय को अन सर्टेन रिगार्ड (Un Certain Regard) खंड में सबसे असरदार प्रदर्शन में से एक माना गया.

इससे पहले ईशान नेटफ्लिक्स की अंतरराष्ट्रीय वेब सीरीज़ द परफ़ेक्ट कपल (The Perfect Couple) में हॉलीवुड अभिनेत्री निकोल किडमैन के साथ भी नजर आ चुके हैं. ईशान का पेरिस फैशन वीक में जाना भारतीय कलाकारों की बढ़ती वैश्विक मौजूदगी की एक और मिसाल है. यह न सिर्फ फैशन की दुनिया में भारतीय उपस्थिति को मजबूत करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि देश के युवा कलाकार अब वैश्विक पहचान की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Pawan Singh से कितना ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं उनकी पत्नी Jyoti Singh? Bhojpuri | Bihar Elections 2025