उर्वशी रौतेला अपनी शानदार पोस्ट और लुक्स को लेकर आए दिन लाइमलाइट में रहती हैं. उर्वशी एक्ट्रेस के साथ ही बेहतरीन मॉडल भी हैं. सोशल मीडिया पर वह अकसर एक्टिव भी रहती हैं और उनकी जबरदस्त फॉलोइंग है. वहीं उनकी हालिया पोस्ट को देख कर फैंस चिंता जता रहे हैं कि आखिरकार ऐसा क्या हुआ कि उर्वशी रौतेला ने इस तस्वीर के साथ ऐसा कैप्शन दिया है. बता दें कि अपने स्टाइल और कॉन्फिडेंस से सुर्खियां बटोरने वाली उर्वशी की लेटस्ट तस्वीर में वे नजरें झुकाए और खोई हुई नजर आ रही हैं.
सोशल मीडिया पर छाई उर्वशी की यह तस्वीर
शिमरी ग्रीन गाउन न्यूड मेकअप और टाई हेयर्स में उर्वशी बेदह खूबसूरत दिख रही हैं, इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही उर्वशी लिखती हैं- "तुम एकदम अनोखे हो, वह तुम्हें समझने के काबिल नहीं है. भूलना ही प्यार के असली मायने हैं. मैं यही सीख रही हूं." अब उनके चाहने वाले तो उनके चेहरे की खूबसूरती के साथ ही उनका मेकअप के पीछे छिपा उदास चेहरा भी देख लेते हैं. नजरें झुकाई उर्वशी और ये कैप्शन उनके फैंस के लिए काफी था. एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर उनके चाहने वाले लगातार कमेंट कर उनके इस कैप्शन की वजह पूछ रहे हैं. उर्वशी के ऐसा कैप्शन डालने की वजह जो भी क्यों ना रही हो, लेकिन उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर छा गई है.
इन फिल्मों को किया है साइन
उर्वशी रौतेला के काम की बात करें को वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में रणदीप हुड्डा के साथ नजर आएंगी. वे बहुत जल्द ही तमिल डेब्यू भी करने जा रही हैं. पता चला है कि ये एक बिग बजट फिल्म होगी, जिसमें उर्वशी एक आईआईटीएन और माइक्रोबॉयलॉजिस्ट के रोल में नजर आएंगी. इसके साथ ही अभिनेत्री बाइलिंगुअल थ्रिलर "ब्लैक रोज" व "थिरुतु पायले 2" के हिंदी रीमेक में भी नजर आने वाली हैं. फैंस को उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.