गुस्से वाले हैं या नकचढ़े हैं सलमान खान ? सोनाक्षी सिन्हा ने बताया रियल लाइफ में कैसे हैं दंबग खान

सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही की एक बातचीत में बताया कि आखिर वो क्या है जो सुपरस्टार सलमान खान को इस चकाचौंध भरी इंडस्ट्री में सबसे अलग और लार्जर देन लाइफ पर्सनेलिटी बनाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोनाक्षी सिन्हा ने बताया क्यों हैं सलमान खान इंडस्ट्री में सबसे अलग
नई दिल्ली:

सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही की एक बातचीत में बताया कि आखिर वो क्या है जो सुपरस्टार सलमान खान को इस चकाचौंध भरी इंडस्ट्री में सबसे अलग और लार्जर देन लाइफ पर्सनेलिटी बनाता है. सलमान खान के साथ दबंग जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं सोनाक्षी सिन्हा पहले भी उनकी तारीफ कर चुकी हैं, लेकिन इस बार उनकी बात दिल को छू गई. उन्होंने मेगास्टार की एक ऐसी खासियत पर रोशनी डाली जो कम ही देखने को मिलती है और वह है शोहरत को लेकर उनका बेपरवाह अंदाज़.

सोनाक्षी सिन्हा ने सोचते हुए कहा, “सलमान को बाकियों से क्या अलग बनाता है, पता है? उनकी शोहरत को लेकर बेफिक्री. जैसे उन्हें फर्क ही नहीं पड़ता कि वो कितने बड़े स्टार हैं. बहुत ही नॉर्मल, बिल्कुल सहज. ऐसा लगता है जैसे उन्होंने स्टारडम को इतनी सादगी से लिया है कि शायद उन्हें खुद भी नहीं पता कि वो कितने बड़े सुपरस्टार हैं. वो अपनी ही दुनिया में रहते हैं, अपनी तरह से जिंदगी जीते हैं और मुझे यही सबसे ज़्यादा कमाल लगता है.”

सोनाक्षी की ये तारीफ उन कई लोगों की भावनाओं से मेल खाती है जिन्होंने सलमान खान के साथ काम किया है. दशकों से बॉक्स ऑफिस पर राज करने के बावजूद सलमान को हमेशा ज़मीन से जुड़ा इंसान माना गया है. उनकी दरियादिली, साफ़गोई और जबरदस्त फैन फॉलोइंग के चलते वो आज भी एक रहस्य की तरह हैं, एक ऐसे सुपरस्टार जो इमेज और पब्लिसिटी से भरी इंडस्ट्री में बिल्कुल अलग नजर आते हैं. जैसे सोनाक्षी ने सही कहा, सलमान खान की असली ताकत शायद यही है कि वो उस दुनिया में भी सच्चे बने रहते हैं, जो ज़्यादातर दिखावे पर चलती है.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Etawah Kathavachak News: कथावाचक विवाद में Baba Ramdev ने शंकराचार्य को बड़ी बात कह दी! | News@8