बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर इरफान खान आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी फिल्मों और बातों से फैंस के बीच वो आज भी जिंदा हैं. इरफान ने हमेशा अपनी फिल्मों की जरिए कुछ ऐसा करने की कोशिश की है जिससे लोगों को मैसेज मिले. फिर वो चाहे अंग्रेजी मीडियम हो या लंच बॉक्स. हर फिल्म में वो अपने किरदार से कुछ न कुछ अलग कह जाते थे. इसी वजह से वो बड़े स्टार्स में से भी एक थे. इरफान खान को देश क्या विदेश में भी खूब पॉपुलैरिटी मिली लेकिन ये कभी उनके सिर चढ़कर नहीं बोली. वो स्टारडम से नफरत करते थे. उन्होंने खुद इस बारे में बात की थी.
स्टारडम को लेकर कही थी ये बात
इरफान खान ने एक इंटरव्यू में कहा था- मुझे कई बार इस स्टारडम नाम का शब्द है इससे दिक्कत होती है. स्टार बनने के लिए ये चीज बहुत जरूरी है कि आप लोगों को ये बताएं कि मैं तुमसे बड़ा हूं. मेरी लाइफ जो है वो स्पेशल है और मैं लार्जर दैन लाइफ हूं, आप लाइफ हो. वो मुझे अपने काम में नहीं करना है. मुझे कहीं न कहीं लोगों को जो भी दर्जा वो मुझे दें वो बरकरार रखते हुए लोगों की बात करना है. मुझे इस बात का एहसास नहीं करवाना है कि मैं कितना बड़ा हूं. मैं क्या एक्टिंग करता हूं क्या मैं कहां ले जाता हूं. और मेरा चमत्कार देखिए. मैं अपने काम के जरिए उनको उनका वर्थ रियलाइज करवाना चाहता हूं ये मेरे अंदर का एक सपना है.
Irrfan Khan about Stardom !!
byu/Your_Friendly_Panda inBollyBlindsNGossip
इरफान खान की ऐसी ही बातें उन्हें हमेशा फैंस के बीच जिंदा रखती हैं. एक्टर 29 अप्रैल 2020 को इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे. वो आखिरी बार फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आए थे. ये फिल्म उनके निधन से कुछ समय पहले ही रिलीज हुई थी. इस फिल्म को बहुत पसंद किया गया था.