इरफान खान की पुण्यतिथि से एक दिन पहले रिलीज होगी 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस', ट्रेलर देख इमोशनल हुए फैंस

दिवंगत एक्टर इरफान खान की द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. वहीं ट्रेलर देखने के बाद जहां फैंस उनकी एक्टिंग के दोबारा फैन हो गए हैं तो वहीं कुछ फैंस इमोशनल भी हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इरफान खान की फिल्म द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस’ का ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली:

दिवंगत एक्टर इरफान खान का साल 2020 में निधन हो गया था, जिसके बाद फैंस और सेलेब्स काफी दुखी हुए थे. लेकिन अब उनकी फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' तीसरी पुण्यतिथि से एक दिन पहले 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसका ट्रेलर आ गया है. वहीं इसमें एक्टर की एक्टिंग की झलक देखकर फैंस एक बार फिर इमोशनल भी हो गए हैं. 

एक्ट्रेस तिलोत्मा शोम ने ट्वीट कर मंगलवार को फिल्म को लेकर जानकारी दी है. इसके अलावा एक्टर के बेटे बाबिल खान ने भी पिता इरफान खान की फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है, जिस पर फैंस भी रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ फैंस एक्टर को याद करते हुए इमोशनल हो गए हैं. इरफान खान की इस फिल्म को अनूप सिंह ने ही लिखा और डायरेक्ट किया है. ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स' की कहानी एक स्वतंत्र युवा आदिवासी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे ईरानी एक्ट्रेस गोलशिफतेह फरहानी ने निभाया है. 

Featured Video Of The Day
Top News Of The Day: Kanpur के Chakeri Airport पर बम अफवाह से मची अफरा-तफरी | 18 April Top Headlines