इरफान खान से पाकिस्तानी रिपोर्टर ने पूछा था कि क्या वह पाकिस्तान जाएंगे? एक्टर का 440 वोल्ट का जवाब, पुराना वीडियो वायरल

इरफान खान का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान जाने के सवाल के जवाब पर फैंस फिदा हो गए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इरफान खान का पाकिस्तान जाने के सवाल पर वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच हाल ही में बढ़े तनाव के बीच बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो गया है, जिसमें इरफान से एक पाकिस्तानी पत्रकार ने पूछा कि क्या वह कभी पाकिस्तान आएंगे. कम बोलने वाले एक्टर के रूप में मशहूर इरफान ने इस सवाल का छोटा और प्रभावशाली जवाब दिया, जिसने इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया. वायरल वीडियो में पत्रकार इरफान से पूछता है, "नमस्ते इरफान भाई, पाकिस्तान में आपके बहुत सारे फैंस हैं. मेरी इच्छा है कि आप कभी पाकिस्तान आएं. यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात होगी."

इस पर पत्रकार से एक इरफान कहते हैं, मैं आ तो जाऊंगा वापस आऊंगा की नहीं? इसे सुनने के बाद ऑडियंस हंसती हुई नजर आती है. भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच यह वायरल वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वह रिएक्शन देते हुए एक्टर की तारीफ कर रहे हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी कर भारत में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स से पाकिस्तान में बनी फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज, पॉडकास्ट और गाने हटाने को कहा है. जबकि कई पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया प्रोफाइल को भारत में बैन कर दिया गया है. इसके अलावा भारतीय फिल्मों में नजर आ चुके फवाद खान, माहिरा खान और मावरा हुसैन की तस्वीरों को उनकी फिल्मों के गाने के पोस्टर से हटाया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Colonel Sophia Qureshi पर विवादित बयान देकर फंसे Vijay Shah, Case दर्ज होने पर पहुंचे Supreme Court