किसी सपने से कम नहीं आयरा खान और नुपूर शिखरे की ड्रीमी वेडिंग, देखें इनसाइड वीडियो और तस्वीरें

Ira Khan Nupur Shikhare Udaipur Wedding Pics: आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे की उदयपुर वेडिंग की तस्वीरें और वीडियो सामने आ गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आमिर खान की बेटी आयरा और नुपूर शिखरे की उदयपुर वेडिंग की देखें झलक
नई दिल्ली:

Ira Khan Nupur Shikhare Udaipur Wedding Pics: आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे की वेडिंग पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई है. जहां मुंबई में दोनों ने शादी के कागजों पर अपनी मोहर लगाई तो वहीं अब कपल की उदयपुर वेडिंग की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर छा गई हैं. इसी बीच शादी की पहली तस्वीर और वीडियो सामने आ गई है, जो कि एक ड्रीमी वेडिंग की तरह लग रही है. 

शादी का जश्न मेहंदी सेरेमनी से शुरु हुआ और फिर डिनर नाइट, एक पायजामा पार्टी, एक फुटबॉल मैच और एक मजेदार संगीत नाइट की तस्वीरें और वीडियो देखने को मिली. इसके बाद कपल ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली. सामने आई तस्वीरों और वीडियो में इरा को सफेद दुल्हन के गाउन में और पति नुपुर शिखरे को सूट में उन्हें कॉम्प्लिमेंट करते हुए देखा जा सकता है. वहीं दोनों की एंट्री और डांस करते हुए भी वीडियो वायरल हुआ है.  

गौरतलब है कि नुपुर शिखरे और इरा खान ने सितंबर 2022 में अपनी सगाई की थी, जिसके बाद हफ्तेभर पहले मुंबई में अपनी शादी का पंजीकरण करवाया. इस मौके पर आमिर खान की पूर्व पत्नी और इरा की मां रीना दत्ता, बेटा जुनैद, दूसरी पूर्व पत्नी किरण राव और बेटा आजाद खान भी सेलिब्रेशन में शामिल हुआ. 

Featured Video Of The Day
Hardeep Singh Puri On Budget 2025: 'बजट से Economy, GDP में तेजी आएगी' - हरदीप सिंह पुरी | Exclusive