शादी की रस्मों के बीच आमिर खान के दामाद ने शेयर की इरा खान के साथ तस्वीरें, कैप्शन जीत लेगा फैंस का दिल

Ira Khan Nupur Shikhare Wedding: आमिर खान के बेटी इरा खान के लिए दूल्हेराजा नूपुर शिखरे ने एक प्यार पोस्ट शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Ira Khan Nupur Shikhare Wedding: इरा खान के लिए नूपुर शिखरे ने किया पोस्ट
नई दिल्ली:

Ira Khan Nupur Shikhare Wedding: आमिर खान के बेटी इरा खान मंगेत्तर नुपुर शिखरे 3 जनवरी यानी आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, जिसके चलते दोनों सुर्खियों में हैं. हाल ही में दोनों की मेहंदी सेरेमनी भी हुई, जिसमें आमिर खान बेटे जुनैद के साथ, आजाद के साथ एक्स वाइफ किरण राव पहुंची, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुई. वहीं अब दूल्हे राजा नुपूर शिखरे ने अपनी होने वाली दुल्हनिया इरा खान के लिए एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें कुछ खूबसूरत तस्वीरें और कैप्शन शामिल हैं.

शादी से पहले कपल ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे के लिए दिल जीतने वाला पोस्ट शेयर किया. नुपुर शिखारे ने अपनी मंगेतर के साथ 3 तस्वीरें शेयर की, जिसके साथ कैप्शन में लिखा, "इरा खान आपका मंगेतर होने का एक और दिन. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं." कमेंट में इरा खान ने दिल और गले लगाने वाले इमोजी शेयर की. 

Advertisement

इसके अलावा युवराज सिंह की वाइफ और एक्ट्रेस हेज़ल कीच ने कमेंट में लिखा, "आप दोनों को ढेर सारा प्यार." इरा की चचेरी बहन ज़ैन मैरी ने लिखा, "Wooooo" इतना ही नहीं दूल्हे राज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इरा की एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें लिखा, "मैं तुमसे प्यार करता हूं मेरी दुल्हन." वहीं इरा खान ने इस स्टोरी को रीशेयर किया. 

Advertisement

गौरतलब है कि इरा, आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता की बेटी हैं, जिन्होंने साल 2022 में नुपुर शिखारे से सगाई की थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Iran Saudi Arabia Relation: Haj Yatra की वजह से कैसे दोस्त बन रहे 2 कट्टर दुश्मन? | Khamenei | MBS