IPL 2025: ओपनिंग सेरेमनी से वायरल शाहरुख खान, रिंकू सिंह और विराट कोहली का वीडियो, झूमे जो पठान पर करते दिखे डांस

आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी से शाहरुख खान और विराट कोहली का डांस वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विराट कोहली के साथ शाहरुख खान ने किया डांस
नई दिल्ली:

आईपीएल 2025 का आगाज हो गया है. इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का पहला मैच पिछले सीजन के विनर कोलकाता नाइट राइडर्स और रोयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में हुआ. जहां श्रेया घोषाल, दिशा पाटनी और करण औजला जैसे सितारों ने ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म किया. लेकिन शो के सीन स्टीलर शाहरुख खान रहे, जिन्होंने विराट कोहली के साथ अपनी पठान फिल्म के गाने झूमे जो पठान पर डांस किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

इस वीडियो को देखने के बाद फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, दो किंग एक ही फ्रेम में. दूसरे यूजर ने लिखा, विराट कोहली बहुत अच्छे डांसर हैं और वह एसआरके को डांस में हरा सकते हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, विराट और एसआरके को देखना प्योर गोल्ड है. चौथे यूजर ने लिखा, आइकॉनिक जोड़ी. 

Advertisement

विराट कोहली के अलावा केकेआर के उभरते हुए खिलाड़ियों में से एक रिंकू सिंह ने भी शाहरुख खान के साथ उनकी फिल्म डंकी के गाने 'लुट् पुट्ट गया' पर डांस किया. किंग खान हमेशा की तरह खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते रहे और उन्होंने खिलाड़ियों को भी इसमें शामिल होने और मौज-मस्ती करने के लिए प्रेरित किया.

Advertisement
Advertisement

बता दें, आईपीएल सीजन 18 की शुरूआत 22 मार्च 2025 से हो गई है. वहीं इस सीजन का फिनाले 25 मई 2025 में होगा. देखना होगा कि इस बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब कौन अपने नाम करता है. 

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान इन दिनों अपकमिंग फिल्म किंग की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें वह सुहाना खान औऱ अभिषेक बच्चन के साथ नजर आएंगे. 

Featured Video Of The Day
One Nation One Election पर बोले Ramnath Kovind, कहा- इसे लेकर भ्रम फैलाया..| Delhi Dialogue Conclave