IPL 2022 Final: 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर लॉन्च करने के अलावा ये काम भी करते दिखेंगे आमिर खान, फैंस की एक्साइटमेंट होगी दोगुनी

मशहूर फिल्म अभिनेता आमिर खान इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के फाइनल में अपने फैंस को कई चीजों से हैरान करने वाले हैं. वह अपनी बहुचर्चित फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर भी लॉन्च करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अभिनेता आमिर खान
नई दिल्ली:

मशहूर फिल्म अभिनेता आमिर खान इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के फाइनल में अपने फैंस को कई चीजों से हैरान करने वाले हैं. वह अपनी बहुचर्चित फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर भी लॉन्च करेंगे. आमिर खान ने बीते दिनों घोषणा की थी कि आईपीएल 2022 के फाइनल के बीच में वह अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर लॉन्च करेंगे. अब दिग्गज अभिनेता को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है. जिससे जानने के बाद आमिर खान के फैंस हैरान हो सकते हैं. 

दरअसल आमिर खान आईपीएल 2022 में न केवल लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर लॉन्च करेंगे. बल्कि फाइनल में मौजूद टीम गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के मैच के दौरान कमेंट्री भी करेंगे. आमिर के साथ कुछ पूर्व क्रिकेटर भी शामिल होंगे, जो आईपीएल 2022 के दौरान कमेंट्री स्टूडियो में मौजूद रहेंगे. आमिर खान का कमेंट्री करने वाला पोस्ट कू ऐप पर #IPLFinalswithAamirkhan ट्रेंड कर रहा है, जिसमें फैंस के बीच आमिर खान की कमेंट्री देखने के लिए जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

Advertisement

Advertisement

इसी दौरान आमिर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर भी लॉन्च करेंगे. खबरों की मानें तो फिल्म का ट्रेलर फाइनल मैच की पहली इनिंग के सेकंड टाइम आउट के दौरान हो सकता है. जोकि करीब नौवें से 15वें ओवर्स के बीच यानी रात 9:00 से 9:30 बजे रिलीज होगा. आपको बता दें कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में करीना कपूर और मोना सिंह नजर आएंगी. यह फिल्म टॉम हैंक्स अभिनीत हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रूपांतरण है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025: Gujarat ने Bengaluru को 17.5 ओवर में ही 8 विकेट से हरा दिया | Breaking News | NDTV India