IPL 2021: KKR के पैट कमिंस ने ऑक्सीजन संकट के लिए दिए 37 लाख रुपये तो एक्टर बोले- शानदार इंसान

IPL 2021: आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummns) ने भारतीय अस्पतालों में आक्सीजन की आपूर्ति के लिये ‘पीएम केयर्स फंड’ में 50000 डॉलर (लगभग 37 लाख रुपये) दिये.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
IPL 2021: पैट कमिंस ने ऑक्सीजन संकट के लिए दिए 50 हजार डॉलर
नई दिल्ली:

IPL 2021: आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummns) ने भारतीय अस्पतालों में आक्सीजन की आपूर्ति के लिये ‘पीएम केयर्स फंड' में 50,000 डॉलर (लगभग 37 लाख रुपये) दिये. इस तरह पैट कमिंस ने पीएम केयर्स फंड में यह पैसा ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए लगाने के उद्देश्य से दिया है और बाकी क्रिकेटर साथियों से भी आगे आने की अपील की है. पैट कमिंस के इस कदम की एक्टर सिद्धार्थ ने जमकर तारीफ की है और ट्वीट पर लिखा है, 'अब तक का सबसे शानदार इंसान.'

पैट कमिंस ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट डाली है और उसमें लिखा है, 'इस समय एक बहस यह भी चल रही है कि जब कोविड संक्रमण इतनी तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में आईपीएल करवाना सही है. मैं भारत सरकार से कहना चाहूंगा कि जब आबादी लॉकडाउन में है और आईपीएल लोगों को कुछ मनोरंजन मुहैया करा रहा है और वह बी इस मुश्किल घड़ी में. बतौर खिलाड़ी हमारे यह प्लेटफॉर्म है जिसके जरिये हम अच्छी चीजों के लिए लोगों से जुड़ सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हैं मैंने पीएम केयर्स फंड में दान देने का फैसला किया है.' पैट कमिंस ने बाकी क्रिकेटरों से भी आगे आने के लिए कहा है. 
 

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast CCTV VIDEO: हादसे के वक्त का एक और वीडियो आया सामने, रोंगटे खड़े देगा मंजर