वरुण तेज-लावण्या की शादी में चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन से लेकर राम चरण तक साउथ के सुपरस्टार्स की दिखी झलक

Varun Tej-Lavanya Tripathi Wedding Pic: साउथ इंडस्ट्री के मेगा प्रिंस नाम से मशहूर वरुण तेज ने एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी के साथ सात फेरे लिए, इटली में उनकी शादी हुई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Varun Tej-Lavanya Tripathi Wedding: वरुण तेज की वेडिंग फोटो वायरल
नई दिल्ली:

Varun Tej-Lavanya Tripathi Wedding: साउथ सुपरस्टार और फिल्ममेकर नागबाबू और पद्मजा के बेटे और एक्टर  वरुण तेज ने 1 नवंबर 2023 को देवराज और किरण त्रिपाठी की बेटी लावण्या त्रिपाठी के साथ इटली के टस्कनी में बोर्गो सैन फेलिस रिसॉर्ट में शादी की. वरुण और लावण्या की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों ही स्टार्स बेहद खूबसूरत लग रहे हैं, आइए आपको दिखाते हैं वरुण और लावण्या की शादी की तस्वीर और बताते हैं कि उनकी शादी में कौन-कौन स्टार शामिल हुए.

शादी के जोड़े में खूबसूरत लगीं लावण्या, स्टाइलिश दिखें वरुण तेज

मेगा प्रिंस वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दोनों का लुक बेहद ही कमाल लग रहा है. लावण्या ने जहां ट्रेडिशनल रेड कलर की साड़ी कैरी की और उसके साथ सिर पर नेट की रेड चुन्नी डाली. उसके साथ उन्होंने माथापट्टी लगाई, छोटी सी नथ और बहुत मिनिमल मेकअप किया. तो वहीं, वरुण तेज बेज कलर की शेरवानी पहने नजर आए और इसके साथ मैचिंग दुपट्टा कैरी किया.

ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर वरुण और लावण्या की पहली मुलाकात 2017 में तेलुगु फिल्म मिस्टर के सेट पर हुई थी. शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच दोस्ती हुई, फिर उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. बता दें कि वरुण तेज ने 2014 में फिल्म मुकुंदा से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. वहीं लावण्या ने कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है, उन्होंने 'डूसुकेल्था', 'ब्रम्मन', और 'हैप्पी बर्थडे' जैसी फिल्में की हैं.

Featured Video Of The Day
Dhirendra Shastri Marriage: Bageshwar Baba की शादी में शामिल होंगे PM Modi? दिया ये जवाब
Topics mentioned in this article