Inside Edge Season 3 Trailer: सरप्राइज और रहस्यों से भरपूर है 'इनसाइज एज सीजन 3' का ट्रेलर, देखें Video

Inside Edge Season 3 Trailer: विवेक ओबेरॉय और ऋचा चड्ढा की 'इनसाइज एज सीजन 3' का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Inside Edge Season 3 Trailer: इनसाइज एज सीजन 3' का ट्रेलर आउट
नई दिल्ली:

Inside Edge Season 3 Trailer: एक शानदार हैटट्रिक की ओर बढ़ते हुए प्राइम वीडियो और एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ने आज अमेजन ओरिजिनल सीरीज इनसाइड एज के तीसरे सीजन का एक शानदार ट्रेलर रिलीज किया है. करन अंशुमन द्वारा क्रिएट किए गए और कनिष्क शर्मा द्वारा डायरेक्ट किए गए नए सीजन में कट्टर प्रतिद्वंदियों के बीच हो रहे एक बड़े खेल में काफी कुछ दांव पर है. 3 दिसंबर 2021 को दुनियाभर के 240 से अधिक देशों और सीमाओं में प्राइम मेंबर्स इनसाइड एज सीजन 3 के सभी 10 एपिसोड को स्ट्रीम कर सकते हैं.

मैदान पर और मैदान के बाहर, दोनों जगह दुश्मनी गहरी होने के साथ, भारतीय क्रिकेट की कप्तानी हासिल करने की होड़ में नए और गंदे रहस्यों का खुलासा होने वाला है. दो सीजन की शानदार सफलता के बाद जैसा कि ट्रेलर में दिखाया गया है, तीसरी किश्त में और भी ज्यादा सरप्राइज, ज्यादा रहस्य, और ज्यादा मनोरंजन का वादा है जो इसमें मौजूद नाटकीय मोड़ को कई गुना बढ़ा देते हैं.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan पर हमला करने वाले ने कबूला जुर्म | Hamas ने रिहा किए बंधक | RG Kar Rape Case Update