रणवीर अलाहबादिया के बाद इंडियाज गॉट लेटेंट के होस्ट समय रैना ने भी भद्दी भाषा और शो चलाने के लिए माफी मांगी है. हाल ही में इंडियाज गॉट लेटेंट में रणवीर अलाहबादिया, अपूर्वा मखीजा और समय रैना सहित कुछ लोगों ने अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया. जिसके बाद से इन सभी की कड़ी आलोचना की जा रही है. इतना ही नहीं रणवीर अलाहबादिया, अपूर्वा मखीजा और समय रैना के खिलाफ कई जगह शिकायत और समन जारी हुए हैं. ऐसे में अब समय रैना ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी हैं.
उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर लिखा, 'जो भी हुआ है उसको संभालना मुश्किल हो गया है. मैंने इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी वीडियो को अपने चैनल से हटा दिया है. मेरा मकसद केवल लोगों का अच्छा टाइम बनाना और उन्हें हंसाना था. मैं सभी एजेंसी के साथ सहयोग करूंगा और जांच करने में मदद करूंगा.' सोशल मीडिया पर समय रैना का पोस्ट वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि इंडियाज़ गॉट लेटेंट मामले में महाराष्ट्र साइबर पुलिस की जांच चल रही है. महाराष्ट्र साइबर पुलिस इस शो के पूरे 18 एपिसोड की जांच कर रही है. इन 18 एपिसोड में जितने ज्यूरी आये थे, उनमें से जितने लोगों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है, उनके खिलाफ भी करवाई की जाएगी. इस शो में जो ऑडिएंस आये थे, उनका बयान विटनेस के तौर पर दर्ज किया जाएगा. इसमें जितने लोगों ने पार्टिसिपेट किया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, उनके खिलाफ भी करवाई की जाएगी.