Singhu Border पर तनाव के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस Richa Chadha का ट्वीट, बोलीं- भारतीयों से लड़ रहे भारतीय...

सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) के तनावपूर्ण माहौल पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने ट्वीट किया है, 'भारतीयों से लड़ रहे भारतीय (Indians fighting Indians)...'

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) को लेकर किया ट्वीट
नई दिल्ली:

सिंघु बॉर्डर (Tension at Singhu Border) पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली-हरियाणा के बीच स्थित सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर किसान तीन कृषि कानूनों के खिलाफ अपना आंदोलन कर रहे हैं. कुछ समय पहले यहां किसानों का विरोध करते हुए भीड़ इकट्ठा हो गई थी, जिसने यहां जमकर पत्थरबाजी की. किसानों के टेंट भी उखाड़ दिए. सिंघु बॉर्डर के हालात को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने ट्वीट किया है. ऋचा चड्ढा की फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' हाल ही में रिलीज हुई है. ऋचा चड्ढा ने मौजूदा माहौल को लेकर ट्वीट किया है, जिसमें पुलिस और किसानों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. 

सिंघु बॉर्डर पर बना तनावपूर्ण माहौल तो बॉलीवुड डायरेक्टर बोले- पानी के टैंक नहीं जा सकते लेकिन 200 लोग...

सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) के तनावपूर्ण माहौल पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने ट्वीट किया है, 'भारतीयों से लड़ रहे भारतीय (Indians fighting Indians)...' ऋचा चड्ढा से पहले बॉलीवुड डायरेक्टर दानिश असलम ने भी ट्वीट किया था, और उन्होंने लिखा था, 'वाटर टैंकर्स को सिंघू बॉर्डर साइट पर नहीं भेजा सकता, लेकिन 200 'स्थानीय' पत्थरबाजों को कुछ भी करने की पूरी आजादी है.एक बार फिर दिल्ली पुलिस सब साफ-साफ दिख रहा है...'

Advertisement

बता दें कि आज एक बजे भीड़ प्रदर्शन स्थल पर पहुंची थी. किसानों और इन प्रदर्शनकारियों के बीच महज एक कंक्रीट बॉर्डर की बैरिकेडिंग रह गई थी. कुछ देर तक भीड़ वही रही, फिर 'देश के गद्दारों को..' नारे लगाने शुरू कर दिए. कुछ देर बाद इन लोगों ने तोड़फोड़ शुरू की. पहले किसानों के वॉशिंग मशीन तोड़ी और फिर किसानों के टेंट उखाड़ने शुरू कर दिए. सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर किसान आंदोलन के तहत हजारों किसान पिछले दो महीनों से मौजूद हैं, लेकिन गणतंत्र दिवस को निकाली गई ट्रैक्टर रैली के उग्र हो जाने और फिर हिंसा होने के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Neemuch में नशा तस्करी पर कार्रवाई करना गई पुलिस टीम को बनाया बंधक