Indian Police Force Trailer: लंबे समय से चर्चा में चल रही है निर्देशक रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस सीरीज में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय जैसे कलाकार ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं. इंडियन पुलिस फोर्स के ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि सीरीज में यह दोनों कलाकार जमकर एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं. रोहित शेट्टी अपनी फिल्मों में हमेशा से एक्शन के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में इंडियन पुलिस फोर्स का एक्शन आपको उनकी बाकी फिल्मों की याद दिलाता दिखेगा.
इंडियन पुलिस फोर्स के एक्शन में कुछ भी ऐसा नयापन नजर नहीं आ रहा है. इतना ही नहीं वेब सीरीज के कुछ सीन्स को देख रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी की याद आ जाएगी. कहानी की किरदार भी ऐसा ही कुछ करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में इंडियन पुलिस फोर्स को ओटीटी की सूर्यवंशी भी कहा जा सकता हैं. हालांकि पूरी पिक्चर तब साफ होगी जब यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. इंडियन पुलिस फोर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर 19 जनवरी को रिलीज होगी.
बतौर निर्देशक रोहित शेट्टी इंडियन पुलिस फोर्स से ओटीटी डेब्यू भी कर रहे हैं. इस सीरीज को घोषणा उन्होंने पिछले साल अप्रैल में की थी. इसके बाद शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय के फर्स्ट लुक ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं. बता दें, रोहित शेट्टी की साल 2024 में सिंघम अगेन भी आने वाली है, जिसमें अजय देवगन के अलावा करीना कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगे. वहीं इनके पहले लुक की झलक सामने आ गई है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
Indian Police Force Trailer: इंडियन पुलिस फोर्स का ट्रेलर देख याद आ जाएगी अक्षय कुमार की सूर्यवंशी, वही पुराना एक्शन और कहानी
लंबे समय से चर्चा में चल रही है निर्देशक रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस सीरीज में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय जैसे कलाकार ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं.
विज्ञापन
Read Time:
2 mins
इंडियन पुलिस फोर्स का ट्रेलर देख याद आ जाएगी अक्षय कुमार की सूर्यवंशी
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Bachpan Manao Launch: बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए NDTV और EkStep फाउंडेशन की पहल बचपन मनाओ