करीना कपूर ने बहन को दिया प्यारा सा सरप्राइज, देख करिश्मा कपूर हुईं भावुक...

इंडियन आइडल 12 के आगामी एपिसोड में करिश्मा कपूर को उनकी बहन करीना कपूर और पिता रणधीर कपूर प्यारा स्सा सरप्राइज देंगे, जिसे देखा करिश्मा भावुक हो जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इंडियन आइडल 12 में करिश्मा कपूर
नई दिल्ली:

सोनी टीवी का फेमस शो इंडियन आइडल सीजन 12 का वीकेंड एपिसोड काफी खास होने वाला है. इस एपिसोड में 90 के दशक की सुपरहिट अभिनेत्री करिश्मा कपूर गेस्ट के तौर पर नजर आने वाली हैं. इस एपिसोड में टॉप 6 प्रतियोगी करिश्मा का[पुअर के फेमस सॉन्ग प्रस्तुत करेंगे. साथ ही करिश्मा कपूर इंडस्ट्री में अपने समय के मजेदार किस्से भी सभी के साथ शेयर करेंगी. इसी दौरान उनके पिता रणधीर कपूर और बहन करीना कपूर वीडियो कॉल पर उन्हें प्यारा सा सरप्राइज देते हैं. जिसे देख करिश्मा कपूर भावुक हो जाती हैं.

बहन करीना और पिता रणधीर ने दिया सरप्राइज

इंडियन आइडल 12 के सेट पर करिश्मा कपूर के लिए प्यारा सा सरप्राइज होता है. उनकी बहन और पिता उन्हें वीडियो कॉल करते हैं. करीना कपूर उनके लिए कहती हैं 'लोलो के बारे में जितना बोलों काम हैं वो हमेशा मेरे साथ कड़ी रही है. मेरा बहुत सपोर्ट किया है. जिंदगी के हर कदम पे मैं खुश हूं वो मेरे साथ हैं. साथ ही करीना उन्हें दोनों की बचपन की एक प्यारी सी फोटो भी दिखती हैं जिसे देख करिश्मा रोने लगती हैं'. वहीं उनके पिता रणधीर कपूर कहते हैं 'मैं बहुत खुश हूं तुम मेरे पसंदीदा कार्यक्रम में गई. मैं बहुत खुश होता अगर बेबो और तुम वहां गाने गा रहे होते. मुझे गर्व है तुम दोनों ने बहुत नाम कमाया'. उनका ये संदेश सुन करिश्मा कपूर भावुक हो जाती हैं और उनके आंखों में आंसू सा जाते हैं. 

Advertisement

करिश्मा कपूर की फिल्में

बात करें, करिश्मा कपूर को आखिरी बार जी फाइव के वेब सीरीज 'मेंटलहुड' में देखा गया था. करिश्मा कपूर ने 'जानवर', 'रक्षक', 'साजन चले ससुराल', 'एक रिश्ता' और 'राजा हिंदुस्तानी' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. वहीं करिश्मा कपूर ने बिसनेसमेन संजय कपूर से शादी करली थी, बाद में साल 2016 में उनका तलाक हो गया था. अब करिश्मा अपने दोनों बच्चों के साथ रहती हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
DC vs RR Highlights, IPL 2025: सुपर ओवर में दिल्ली ने राजस्थान को पीटा | IPL News