92 साल पहले इस फिल्म में हुआ था बॉलीवुड का पहला किसिंग सीन, एक्ट्रेस ने 4 मिनट तक हीरो से किया था लिप-लॉक, लग गया था बैन

92 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म में बॉलीवुड का पहला किसिंग सीन था. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने हीरो को 4 मिनट तक लगातार अब तक का सबसे लंबा किस किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
92 साल पहले इस फिल्म में था पहला किसिंग सीन
नई दिल्ली:

बड़े पर्दे पर किसिंग सीन नजर आना अब बहुत आम सी बात लगने लगी है. ओटीटी पर क्रिएटिविटी को मिली छूट के नाम पर सिजलिंग सीन्स भी जमकर परोसे जा रहे हैं. लेकिन एक दौर में क्रिएटिविटी पर सेंसर बोर्ड की कैंची भारी हुआ करती थी. तब इस बात का खास ध्यान भी रखा जाता था कि फिल्मों में दिखाए गए सीन किसी भी व्यक्ति या समाज पर क्या असर डाल सकते हैं. वो ऐसा दौर था, जब किस करना, एक दूसरे के पास आना तो दूर की बात हीरो हीरोइन बहुत नजदीक भी नहीं जाया करते थे. उसी दौर में एक एक्ट्रेस ऐसी भी थी, जिसने ऐसे सारे नियम कायदे को ताक पर रख कर एक लंबा किसिंग सीन दिया था. वो भी आज से करीब 92 साल पहले.

किस एक्ट्रेस ने दिया था किसिंग सीन?

बड़े पर्दे पर पहला लिप किस वाला सीन देने वाली एक्ट्रेस थीं देविका रानी. जो ब्लैक एंड व्हाइट दौर की पहली लेडी सुपर स्टार मानी जाती थीं. देविका रानी ने फिल्म कर्मा में ये किसिंग सीन दिया था. आपको बता दें कि फिल्म कर्मा साल 1933 में रिलीज हुई थी, जिसमें देविका रानी के अपोजिट थे हिमांशु रॉय. कहा जाता है कि हिमांशु रॉय उस वक्त देविका रानी के प्यार में दीवाने थे. उन्हें देखते ही हिमांशु रॉय ने उन्हें फिल्म ऑफर की थी. देविका रानी के साथ उन्हीं पर हिंदी फिल्मों का पहला किसिंग सीन फिल्माया गया, जो करीब चार मिनट तक चला.

बैन कर दी गई थी फिल्म

हिमांशु रॉय की दीवानगी इतने पर ही नहीं ठहरी. पर्दे पर उनकी केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया. जिसके बाद हिमांशु रॉय ने देविका रानी से शादी भी कर ली. हालांकि इस सीन के बाद देविका रानी की काफी आलोचना भी हुई. उस दौर की नजाकत को समझते हुए फिल्म को प्रतिबंधित भी कर दिया गया था.

Featured Video Of The Day
Ukraine पर Russia का भीषण Missile-Drone Attack: कीव में 4 की मौत, 20 घायल | Russia Ukraine War